
‘शोले’ के ‘गब्बर’ से बिल्कुल अलग थे अमजद खान, देखें अनदेखी तस्वीरें
नई दिल्ली:
फिल्म ‘शोले’ में अमजद खान ने एक खूंखार डाकू का किरदार निभा कर इसे अमर कर दिया. भारी भरकम आवाज में जब वह कहते है, ‘कितने आदमी थे..’, ‘अब तेरा क्या होगा कालिया’, तो सामने बैठे दर्शक सच में थर्रा जाते थे. लेकिन अमजद खान को जानने वाले कहते हैं कि वह फिल्मों में जितने खूंखार नजर आते थे असल जीवन में उतने ही सरल थे. अमजद खान की कुछ अनदेखी तस्वीरें यूट्यूब पर सामने आई हैं, जो लोगों का ध्यान खींच रही हैं.
Table of Contents
यह भी पढ़ें
शादी से लेकर शूटिंग तक की अनदेखी तस्वीरें
यूट्यूब पर तस्वीरों से बना ये वीडियो खूब देखा जा रहा है और पसंद किया जा रहा है, जिसमें आपको अमजद खान की जिंदगी के अलग-अलग पहलू देखने को मिलेंगे. यंग अमजद की शादी की तस्वीरों से लेकर फैमिली फोटो तक और फिल्मों की शूटिंग के दौरान को-स्टार्स के साथ मस्ती के पलों की झलक भी दिख रही है. एक तस्वीर में शोले के दौरान अमिताभ बच्चन के साथ वह नजर आ रहे हैं. तो वहीं एक तस्वीर में संजय दत्त और सुनील दत्त के साथ नजर आ रहे हैं. वहीं एक तस्वीर में वह माइथोलॉजिकल फिल्म की शूटिंग करते दिख रहे हैं.
पत्रकार बनना चाहते थे अमजद
12 नवंबर 1940 को पेशावर में जन्में अमजद फिल्मों में आने से पहले एक पत्रकार बनना चाहते थे, लेकिन उनका भाग्य उन्हें बॉलीवुड तक खींच ले आया. अमजद खान को हिंदी और उर्दू के साथ ही पर्शियन भाषा का अच्छा खासा ज्ञान था. फिल्म शोले के लिए बोला गया अमजद खान का हर डायलॉग इतना पॉपुलर हुआ कि उनका किरदार इस आइकॉनिक रोल के लिए आज भी याद किया जाता है.
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए
Source link