बांका में कट्टा के साथ धराया नाबालिग:आपराधिक घटना अंजाम देने के फिराक में था, संदेह के आधार पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

बांका10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
d6ff0eb2 ad7e 401e 8de4 633e2e1c9b26 1687578830965 बांका में कट्टा के साथ धराया नाबालिग:आपराधिक घटना अंजाम देने के फिराक में था, संदेह के आधार पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

बांका में पुलिस को देखकर एक नाबालिग भागने लगा। जिसे धोरैया प्रखंड धनकुंड थाने की पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया। तलाशी ली गई तो नाबालिग के पास से अवैध हथियार बरामद हुआ। जिसे पुलिस ने मौके से दबोच कर थाना लाया। गिरफ्तार नाबालिग से पुलिस पूछताछ कर रही है। मामला शुक्रवार देर रात का है। गिरफ्तार नाबालिक को शनिवार को बांका जेल भेजा जाएगा।

नाबालिग से बरामद कट्टा।

नाबालिग से बरामद कट्टा।

तलाशी में कमर से मिला कट्टा

थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना कि एक नाबालिग कट्टा के साथ घूम रहा है। बबुरा गांव के समीप नहर पर पुलिस गाड़ी को देख एक नाबालिग भागने लगा। संदेह के आधार पर उसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान उसके कमर से एक देसी कट्टा बरामद किया गया। नाबालिग के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए जेल भेजा जाएगा। बताया जा रहा कि नाबालिग आपराधिक घटना को अंजाम देने की कोशिश में था।

खबरें और भी हैं…

Source link

Mahender Kumar
Author: Mahender Kumar

Journalist

Leave a Comment