दुकानदारों के खिलाफ नोटिस:आंदर में मापतौल निरीक्षक ने की 93 दुकानों की जांच, 67 दुकानदारों के खिलाफ नोटिस

सीवान29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
orig app1678620139640db5eb49d08img 20230312 wa0140 1678661190 दुकानदारों के खिलाफ नोटिस:आंदर में मापतौल निरीक्षक ने की 93 दुकानों की जांच, 67 दुकानदारों के खिलाफ नोटिस

सदर अनुमंडल के बाट मापतौल निरीक्षक विनय कुमार विनीत ने रविवार को आंदर बाजार में 93 दुकानों की जांच की। इसमें अनियमितता पाए जाने पर 67 दुकानदारों को नोटिस जारी किया। साथ ही 13 व 14 को ससमय कागजात लेकर कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया। इसमें लोहा, किराना की दुकानें शामिल थीं। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिन दुकानदारों की जांच की गई।

इसमें भारत एंड सन्स, सुरेश प्रसाद बर्तन दुकान, दीपक प्रसाद बर्तन दुकान, गोरख ज्वेलर्स, राजू ज्वेलर्स, दीनानाथ ज्वेलर्स, लक्ष्मी ज्वेलर्स, ललन किराना दुकान, जानकी, बर्तन सोनारी सहित अन्य दुकान शामिल है। इधर विभाग की कार्रवाई के बाद बिना लाइसेंस के बाट का प्रयोग करने वाले दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है। मापतौल निरीक्षक ने बताया कि विभागीय निर्देश पर फरवरी व मार्च महीने में लगातार दुकानों की जांच की जाएगी। साथ ही अनियमितता पाए जाने पर दुकानदारों पर जुर्माना के साथ विभागीय नियमानुसार विधि संगत कार्रवाई भी की जाएगी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Mahender Kumar
Author: Mahender Kumar

Journalist

Leave a Comment