जहानाबाद में बंद घर से 10 लाख की चोरी:2 लाख 50 हजार नगद और सामान की चोरी कर फरार आरोपी

जहानाबाद29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
जहानाबाद में 10 लाख की चोरी। - Dainik Bhaskar

जहानाबाद में 10 लाख की चोरी।

जहानाबाद में बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने 2 लाख 50 हजार नगद समेत 10 लाख रुपए की समान की चोरी कर ली। घटना नगर थाना क्षेत्र के राजा बाजार मोहल्ले की है।

बता दें कि जिस घर में चोरी हुई है उस घर के एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इसकी वजह से पूरा परिवार श्राद्ध कार्यक्रम में गांव गया था।

एक घर से 10 लाख की चोरी।

एक घर से 10 लाख की चोरी।

बताया जाता है कि उपेंद्र कुमार नामक व्यक्ति की 10 दिन पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। मौत के बाद परिजन अपने गांव चले गए थे। रविवार की सुबह कुछ सामान लेने के लिए उपेंद्र की बेटी और उनके परिजन जहानाबाद के घर पहुंचे। यहां देखा कि गेट का ताला टूटा हुआ है। सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है। देखते ही परिवार जनों के होश उड़ गए।

पीड़िता पूजा कुमारी ने बताया कि नगद, गहना, जेवरात, कपड़ा और कई सामान लगभग 10 लाख का है, जिसकी चोरी की गई है। मोहल्ले वासियों पर पूजा कुमारी बिफरते हुए कही कि जब मेरे पिता जिंदा थे तो मोहल्ले वासी लंबी-लंबी बात करते थे। लेकिन मेरे घर में चोरी हो गया और कोई सूचना नहीं। इस घटना से पूरा परिवार काफी दुख है।

इस घटना की सूचना नगर थाने के पुलिस को दी गई है। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच में जुट गई है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Mahender Kumar
Author: Mahender Kumar

Journalist

Leave a Comment