
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने सर्कस में काम करने वाले युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है.
श्रीनगर:
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में एक बार फिर टारगेट किलिंग (Target killing) की घटना सामने आई है. आतंकियों ने एक बार फिर आम नागरिक को निशाना बनाया है. अबकी बार अनंतनाग (Anantnag) में आतंकवादियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान उधमपुर के रहने वाले दीपू के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक वह निजी सर्कस में काम करता था. वह किसी काम से सर्कस से बाहर निकला था. तभी आंतिकयों ने उस पर हमला कर दिया, घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. वहीं इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
Table of Contents
यह भी पढ़ें
G- 20 मीटिंग की सफलता से बौखलाया है पाकिस्तान
बता दें कि जम्मू एवं कश्मीर में पिछले दिनों हुई G- 20 की मीटिंग के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है, और इसी बौखलाहट में कश्मीर में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहा है. कश्मीर में G-20 की मीटिंग बेहद सफल रही थी और कई देशों के प्रतिनिधियों ने यहां हुई बैठक में हिस्सा लिया था. श्रीनगर में घूमते-फिरते और शॉपिंग करते विदेशी मेहमानों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुई थीं. इन तस्वीरों ने पाकिस्तान के उस प्रॉपगैंडो को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया जिसके तहत वह कश्मीरियों पर जुल्म की बातें कहता रहा है.
यह भी पढ़ें :
Source link