छापेमारी:21 शराबी और 11 लाेगाें काे शराब के साथ किया गिरफ्तार

बांका21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • शराबियाें काे न्यायालय में किया गया प्रस्तुत, अन्य को भेजा जेल

उत्पाद विभाग की टीम ने जिलेभर में अभियान चलाकर शराब काराेबारियाें व शराबी पर कार्रवाई की है। इसी कड़ी में उत्पाद विभाग की टीम ने कटाेरिया, भलजाेर चेक पाेस्ट सहित अन्य जगहाें पर अभियान चलाकर 21 शराबी व 11 लाेगाें काे शराब के साथ गिरफ्तार किया। वही सभी शराबियाें काे जुर्माने के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया,जबकि शराब के साथ गिरफ्तार हुए लाेगाें काे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि अमरपुर अाॅटाे स्टैंड से माे छाेटू काे 5 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। वही कटाेरिया के समीप एक कार पर सवार तीन लाेगाें के पास 900 एमएल शराब के साथ तीन लाेगाें काे गिरफ्तार किया गया। जबकि अमरपुर थाना अंतर्गत शाहपुर मोड़ नहर के पास से अमित तांती व जयनंद कुमार को एक लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। धोरैया थाना अंतर्गत बिरनिया पुल के पास राकेश कुमार एक बाेतल िवदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। बांका थाना क्षेत्र के झरना गांव से भादाे काेल काे 15 लीटर महुआ शराब व डहरलंगी गांव से नवल किशाेर काे 700 एमएम महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया एवं दर्दमारा चेक पाेस्ट से बाइक सवार पवन कुमार काे एक बाेतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जबकि भलजोर चेक पोस्ट से 9, धोरैया से 2, दर्दमारा चेकपोस्ट से 3 और बांका के अन्य क्षेत्रों से 7 लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया। छापामारी दल का नेतृत्व निरीक्षक मद्य निषेध प्रशांत कुमार, अवर निरीक्षक विष्णु प्रिया, दीपक कुमार और गौरी शंकर सहित अन्य ने किया।

खबरें और भी हैं…

Source link

Mahender Kumar
Author: Mahender Kumar

Journalist

Leave a Comment