गोपालगंज में सेक्स रैकेट का खुलासा:मकान में छापा मार धंधे में शामिल 2 महिला समेत 8 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गोपालगंज10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
53ef6e31 7f78 47d3 8708 7437e03e3e70 1685676192296 गोपालगंज में सेक्स रैकेट का खुलासा:मकान में छापा मार धंधे में शामिल 2 महिला समेत 8 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नगर थाना क्षेत्र के सुपर मार्केट के पीछे एक मकान में सेक्स रैकेट का भंडोफोड़ हुआ है। एसपी स्वर्णप्रभा द्वारा गठित नारायणी दल ने धंधे में शामिल 2 महिला सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनपर कानूनी कार्रवाई पुलिस ने शुरू कर दी है।

छापेमारी में 5 वाहन जब्त

सदर एसडीपीओ प्रांजल ने कहा कि गुप्त सूचना पर नवगठित नारायणी दल ने नगर थाना पुलिस की मदद से सुपर मार्केट के पास स्थित एक मकान में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक समान के साथ दो महिला सहित 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। यहां से पुलिस को कई पैकेट कंडोम, 10 मोबाइल फोन और 5 वाहन बरामद किए हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और जानने के प्रयास कर रही है कि इस रैकेट के तार कहां तक जुड़ें हैं। लंबे समय सेक्स रैकेट संचालन हो रहा था। यहां लड़कियां ग्राहकों को बुलाती थी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Mahender Kumar
Author: Mahender Kumar

Journalist

Leave a Comment