ओवैसी ने की सीमांचल में सभा:कहा- विधानसभा की 50 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगी एआईएमआईएम

किशनगंज17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
असदउद्दीन ओवैसी । - Dainik Bhaskar

असदउद्दीन ओवैसी ।

एआईएमआईएम चीफ असदउद्दीन ओवैसी ने कहा है कि पिछली बार हम बिहार में कम सीटों पर चुनाव लड़े, ये हमारी भूल थी। इस बार हम विस की पचास से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। लोकसभा में भी कई सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेंगे। गठबंधन के सवाल पर कहा कि पिछले चुनाव में भी हम गठबंधन से लड़ना चाहते थे पर उन्होंने हमारा मजाक उड़ाया।

बैठकर सम्मान के साथ बात करेंगे तो बात होगी। हम सीमांचल डेवलपमेंट काउंसिल का गठन चाहते हैं। बिहार में मॉब लीचिंग हो रही है, शिक्षकों के पद खाली हैं। तेजस्वी ने भी सीमांचल डेवलपमेंट काउंसिल बनाने का वादा किया था पर नहीं बनाया। नीतीश पीएम बनना चाहते हैं पर दिल्ली का रास्ता सीमांचल होकर ही जाता है ये उन्हें समझना होगा।

सीमांचल के साथ भेदभाव

ओवैसी ने कहा कि राजगीर में ग्लास ब्रिज बन गया लेकिन सीमांचल में एक पुल के अभाव में 15 किमी की दूरी के लिए 70 किमी तय करना पड़ता है। ये सीमांचल के साथ भेदभाव है। यहां पुल नहीं बन रहा या आठ दस सालों से प्रोजेक्ट लटका पड़ा है। तमाम विकास बिहार के एक हिस्से में ही क्यों है। लोगों से कहा कि यहां विकास इसलिए नहीं हुआ क्योंकि आप साजिश में फंस गए।

खबरें और भी हैं…

Source link

Mahender Kumar
Author: Mahender Kumar

Journalist

Leave a Comment