एवरग्रीन और सबसे हैंडसम हीरो हैं देवानंद, 80 अनदेखी तस्वीरें देख फैंस कहेंगे- आज भी नहीं है कोई मुकाबला

एवरग्रीन और सबसे हैंडसम हीरो हैं देवानंद, 80 अनदेखी तस्वीरें देख फैंस कहेंगे- आज भी नहीं है कोई मुकाबला

देवानंद की नहीं देखी होंगी यह अनदेखी 80 तस्वीरें

नई दिल्ली:

देवानंद जिन्हें पूरा बॉलीवुड एवरग्रीन देव के नाम से जानता है, वो कभी किसी नजर के सामने बिना तैयार हुए नहीं पहुंचे. उनके लिए तो कहा ही ये जाता था कि सुबह उठने के बाद सबसे पहले वो तैयार होते थे. अपने बाल संवारते, पसंदीदा कैप लगाते और उसके बाद ही कमरे से बाहर निकलते थे. उनके लिए उनके फैन्स की निगाहें भी किसी कैमरे से कम नहीं थी जिनका सामना उन्होंने कभी अस्त व्यस्त हालत में करना मुनासिब नहीं समझा. वो अपनी एवरग्रीन इमेज को हमेशा बरकरार रखना चाहते थे. लेकिन कैमरा तो भई कैमरा ही है. कब क्या कैप्चर कर जाए, क्या पता. देवानंद की भी कुछ ऐसी ही तस्वीरें यूट्यूब पर मौजूद हैं जो आपने शायद ही पहले कभी देखी होंगी.

यह भी पढ़ें

दोस्तों के साथ मजाकिया अंदाज

वैसे देव साहब की हमेशा कोशिश यही  रही कि वो कैमरे के आगे  टिप टॉप और हैंडसम ही नजर आएं. इसमें कोई शक भी नहीं कि वो इस कोशिश में कामयाब भी रहे. लेकिन दोस्तों के साथ देवानंद का मस्तमौला अंदाज भी नजर आ ही जाता था. ऐसी ही कुछ तस्वीरें आप यूट्यूब पर देख सकते हैं. जिसमें से एक में  देवानंद दिलीप कुमार की प्लेट से कुछ खाते हुए दिख रहे हैं. ऐसा लगता है कि दिलीप कुमार किसी और चीज में मशगूल हैं और देवानंद चुपचाप उनकी प्लेट से कुछ खा रहे हैं. राजकपूर के  साथ भी उनके कुछ बेहतरीन और अनसीन फोटोज आपको  इस वीडियो में नजर आएंग. कुछ प्लेबैक  सिंगर्स और कंपोजर के साथ भी उनका मिलना जुलना दिखाई देगा.

पत्नी के साथ यूं दिखे देवानंद

देवानंद ने अपनी कोएक्ट्रेस कल्पना कार्तिक से  सेट पर ही शादी कर ली थी. दोनों की शादी का किस्सा भी बेहद दिलचस्प रहा. एक शूट से ब्रेक मिलने पर दोनों ने शादी रचा ली और महीनो तक इस खबर को छुपाए भी रखा. यही वजह है कि देवानंद और कल्पना कार्तिक की शादी  की कोई तस्वीर दिखाई नहीं देती है लेकिन दोनों के साथ की चंद तस्वीरें जरूर मौजूद. जिन्हें आप इसी वीडियो में देख सकते हैं.

Couple Spotting: एयरपोर्ट पर दिखे कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा


Source link

Mahender Kumar
Author: Mahender Kumar

Journalist

Leave a Comment