[ad_1]
WTC Final 2023, India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले के शुरुआती 2 दिनों का खेल पूरी तरह से ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम रहा. हालांकि दूसरे दिन के खेल में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने जरूर अपनी बॉलिंग से सभी को प्रभावित किया. ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी इस मुकाबले में 469 रनों पर सिमटी जिसमें सिराज ने कुल 4 विकेट अपने नाम किए.
दूसरे दिन का खेल शुरू होने के साथ मोहम्मद सिराज ने सबसे पहले ट्रेविस हेड का विकेट अपने नाम किया. जिनके खिलाफ एक रणनीति के तहत शॉर्ट गेंदों का इस्तेमाल किया गया. मोहम्मद सिराज ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा कि हमारे गेंदबाज बेहतर लाइन के साथ इस मुकाबले में गेंदबाजी कर सकते थे.
सिराज ने दूसरे दिन के खेल के बाद प्रेस वार्ता में कहा कि हमने योजना बनाई थी कि हम ट्रेविस हेड के खिलाफ बाउंसर गेंदों का इस्तेमाल करेंगे. हमने सोच लिया था कि यदि वह इन गेंदों पर प्रहार करता है तो इसमें कोई दिक्कत नहीं. लेकिन हमें अपने प्लान पर बने रहने था और इसी कारण हम विकेट हासिल करने में कामयाब रहे.
अपने बयान में मोहम्मद सिराज ने आगे कहा कि हमने ट्रेविस हेड के खिलाफ पहले दिन भी बाउंसर गेंदों का इस्तेमाल किया था और उसमें मौके भी बने थे, लेकिन वह सभी गैप में गिर गए. यदि उनमें से एक भी लपक लिया जाता तो आज शायद कहानी कुछ अलग होती.
हमें पहले दिन थोड़ा बेहतर लाइन के साथ बॉलिंग करनी चाहिए थी
मोहम्मद सिराज ने पहले दिन की भारतीय गेंदबाजों द्वारा की गई बॉलिंग को लेकर भी कहा कि पहले दिन के पहले सत्र में यह विकेट थोड़ा स्टिकी था, लेकिन इसके बाद विकेट बेहतर होता चला गया. हमें अपनी लाइन लेंथ में थोड़ा सुधार करना चाहिए था.
दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 151 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा चुकी थी. अजिंक्य रहाणे 29 और केएस भरत 5 रन बनाकर खेल रहे थे. भारतीय टीम पर अभी फॉलोआन का खतरा मंडरा रहा है.
यह भी पढ़ें…
Shikhar Dhawan: 3 साल बाद अपने बेटे जोरावर से मिलेंगे धवन!, वाइफ आयशा को कोर्ट ने दिया ये सख्त आदेश
[ad_2]
Source link