WTC Final हारने के बाद वाइफ रितिक और बेटी समायरा के साथ छुट्टी पर निकले रोहित शर्मा, फोटो वायरल

Rohit Sharma On Vacation: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल गंवाने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी वाइफ रितिका सजदेह और बेटी समायरा के साथ छुट्टी मनाने के लिए गए हैं. भारतीय कप्तान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वाइफ रितिकी और बेटी समायरा दिख रही हैं. तस्वीर में रितिका और समायरा किसी गार्डन में खड़ी हुई हैं और उनकी पीछे समुद्र दिख रहा है. 

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC Final में 209 रनों से बड़ी हार झेली थी. यह लगातार दूसरी बार था कि जब टीम इंडिया टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचकर हार गई हो. इससे पहले टीम इंडिया को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. वहीं इस बार की हार के बाद से ही लगातार रोहित शर्मा को टेस्ट कप्तानी से हटाए जाने की बात कही जा रही है.
f60cc92ade949bdef1690119f5c2e07b1686717718030582 original WTC Final हारने के बाद वाइफ रितिक और बेटी समायरा के साथ छुट्टी पर निकले रोहित शर्मा, फोटो वायरल

क्या टेस्ट कप्तानी से हटा दिए जाएंगे रोहित शर्मा

कई रिपोर्ट्स में इस बात का इशारा किया गया कि रोहित शर्मा को टेस्ट कप्तानी से हटा दिया जाएगा. हालांकि, बीसीसीआई की ओर से इन तमाम बातों को खारिज कर दिया है. दरअसल, बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने न्यूज़ एजेंसी ‘पीटीआई’ से इस बारे में बात करते हुए कहा, “रोहित को कप्तानी से हटाए जाने के बारे में आधारहीन अफवाहें हैं.”

अधिकारी ने बताया, “हां, ये ज़रूर सवाल है कि वह अगले दो साल डब्ल्यूटीसी साइकल में कप्तान बने रहेंगे या नहीं. यह देखते हुए कि वह 2025 में डब्ल्यूटीसी के तीसरे संस्करण के आखीर तक लगभग 38 वर्ष के हो जाएंगे. फिलहाल मेरा मानना है कि शिव सुंदर दास और उनके साथी कोई भी फैसला लेने से पहले दो टेस्ट के बाद रोहित की बल्लेबाजी फॉर्म का आकलन करेंगे.” 

बीसीसीआई अधिकारी ने बताया, “वेस्टइंडीज़ के बाद, हमारे पास दिसंबर तक कोई टेस्ट मैच नहीं हैं जब टीम साउथ अफ्रीक का दौरा करेगी. इससे चयनकर्ताओं को फैसला लेने के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा. जब तक पांचवें चयनकर्ता (नए अध्यक्ष) भी ज्वाइन कर लेंगे और फिर फैसला किया जा सकेगा.”

 

ये भी पढ़ें…

World Cup 2023: न्यूजीलैंड की मुश्किल और ज्यादा बढ़ी, विलियमसन के बाद स्टार ऑलराउंडर भी वर्ल्ड कप से बाहर हुआ


Source link

Leave a Comment