WPL 2024: दिल्ली और बैंगलोर की मज़ेबानी में खेला जाएगा वीमेंस प्रीमियर लीग, जानें किसके बीच होगी पहली भिड़ंत

[ad_1]

Bengaluru and Delhi Will Host WPL 2024: वीमेंस प्रीमियर लीग यानी महिला आईपीएल 2024 को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बताया कि दिल्ली और बेंगलुरु टूर्नामेंट की मेज़बानी करेंगे. इससे पहले बोर्ड ने टूर्नामेंट के शेड्यूल की घोषणा की थी. डब्ल्यूपीएल 2024 की शुरुआत 23 फरवरी से होगी और फाइनल 17 मार्च को खेला जाएगा. 5 टीमों वाले टूर्नामेंट में कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें 20 लीग मैच होंगे.

भारतीय समयनुसार सभी मुकाबलों की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी. पहले 11 मुकाबले बेंगलुरु में होंगे. इसके अलावा बाकी के 9 लीग और 2 प्लेऑफ के मैच दिल्ली की मेज़बानी में खेले जाएंगे. सीज़न का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और रनरअप दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा.

घरेलू मैदान पर खेलेंगी बेंगलुरु और दिल्ली की टीमें

सीज़न में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स की टीमों को घरेलू मैदान पर खेलने का मौका मिलेगा. बेंगलुरु टूर्नामेंट में पहला मुकाबला 24 फरवरी को यूपी वॉरियर्स के खिलाफ घरेलू एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलेगी. इसके बाद बेंगलुरु अगले चार यानी कुल पांच लीग मुकाबले एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ही खेलेगी. फिर आरसीबी बाकी के तीन लीग मुकाबले दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेलेगी. 

वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 23 फरवरी को मुंबई के खिलाफ खेलेगी, जो बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. दिल्ली शुरुआती चार लीग मैच बेंगलुरु में ही खेलेगी. इसके बाद आखिरी के चार लीग मैच होम ग्राउंड यानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेलेगी.  

मुंबई में खेला गया था डब्ल्यूपीएल 2023

बता दें कि वीमेंस प्रीमियर लीग का पहला सीज़न यानी डब्ल्यूपीएल 2023 मुंबई की मेज़बानी में खेला गया था. टूर्नामेंट के लिए मुंबई का ब्रेबॉर्न स्टेडियम और नवी मुंबई का डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी को चुना गया था, जहां सभी 22 मैच खेले गए थे. 

 

ये भी पढ़ें…

Shoaib Malik: बधाई या तंज़? शोएब मलिक को तीसरी शादी पर कैसी मुबारकबाद दे गए शाहिद अफरीदी

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

jilievo casino login