[ad_1]
WPL 2023 Points Table: वीमेंस प्रीमियर लीग के आखिरी लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स के सामने यूपी वॉरियर्स की टीम थी. इस मैच में मेग लैनिंग की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स को 5 विकेट से हरा दिया. इस तरह दिल्ली कैपिटल्स की टीम टेबल टॉपर बनी. हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के 12-12 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रनरेट के कारण मेग लैनिंग की टीम टॉप पर रही. इस तरह दिल्ली कैपिटल्स की टीम फाइनल में पहुंच गई. जबकि मुंबई इंडियंस को एलिमिनेटर खेलना पड़ेगा.
लीग मैच खत्म होने के बाद प्वॉइंट्स टेबल का हाल
वहीं, प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर यूपी वॉरियर्स की टीम रही. इस तरह दिल्ली कैपिटल्स के अलावा मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स की टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई किया. अब प्वॉइंट्स में दूसरे और तीसरे नंबर की टीम के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. एलिमिनेटर में जीतने वाली टीम का सामना फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स से 26 मार्च को होगा. वहीं मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच में 24 मार्च को एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा.
आरसीबी और गुजरात जाएंट्स ने चौथे और 5वें स्थान पर रहते हुए किया पहले सीजन का अंत
स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जाएंट्स की टीम प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई नहीं कर सकी. प्वॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो दोनों टीमों ने लीग स्टेज में 8-8 मुकाबले खेले, लेकिन महज 2 मुकाबलों में जीत मिली. इस तरह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जाएंट्स के 4-4 प्वॉइंट्स हैं. हालांकि, बेहतर नेट रनरेट के कारण रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला टीम चौथे नंबर पर रही, जबकि गुजरात जाएंट्स ने पांचवें नंबर पर अपना अभियान खत्म किया. आज दो मुकाबले खेले गए. पहले मैच में मुंबई इंडियंस महिला टीम ने आरसीबी महिला टीम को हराया. जबकि दूसरे मैच में यूपी वॉरियर्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स को जीत मिली.
ये भी पढ़ें…
[ad_2]
Source link