[ad_1]
ICC Captains Day: विश्व कप 2023 लगभग 12 साल के बाद भारत में आयोजित किया जा रहा है. इस बार यह विश्व कप भारत के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है. इस विश्व कप में दुनियाभर की सबसे 10 ताकतवर टीमें हिस्सा लेने वाली है. जिसमें रोहित शर्मी की अगुवाई वाली टीम इंडिया को खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. इस महाकुंभ का पहला मुकाबला इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर को खेला जाने वाला है.
वर्ल्ड कप ओपनिंग सेरेमनी होगी या नहीं?
किसी भी बड़े टूर्नामेंट के आयोजन से पहले भारत में कोई न कोई बड़ी ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की जाती है. हालाांकि, इस बार क्रिकेट फैंस को इसका आनंद नहीं मिलने वाला है. बीसीसीआई विश्व के सबसे बड़े मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किसी भी प्रकार का कोई भी आयोजन नहीं कर रही है. एक स्पोर्ट्स वेबसाइट रेव स्पोर्ट्स के मुताबिक विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट बोर्ड इस बार इस बड़ी सेरेमनी को आयोजित नहीं कर रहा है. लेकिन, इस बात की अभी तक किसी भी प्रकार की कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
बड़े-बड़े सितारे देने वाले थे प्रदर्शनी
क्रिकेट को भारत में एकता के रूप में देखा जाता रहा है. जिसे सभी लोग प्यार और आंनद के साथ देखते है. लेकिन, किसी भी बड़े इवेंट से पहले यदि कोई रंगा-रंग कार्यक्रम हो जाए तो सोने पर सुहागा हो जाता है. इस बार की विश्व कप ओपनिंग सेरेमनी में शायद ऐसा कुछ देखने को नहीं मिलने वाला है. इस सेरेमनी में सिंगर अरिजीत सिंह, रणवीर सिंह, तमन्ना भाटिया, आशा भोंसले जैसे नामी सुपरस्टार अपनी प्रदर्शनी देने वाले थे. यह सेरेमनी 4 अक्टूबर को शाम के 7 बजे शुरू होने वाली थी. लेकिन, इसे रद्द कर दिया गया है.
कैप्टन्स डे के लिए जुडेंगे 10 कप्तान
विश्व कप के सभी दस कप्तान अहमदाबाद में कैप्टन्स डे के लिए जुड़ने वाले है. जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है. भारत अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेलने वाला है. लेकिन, खबरों की माने तो अहमदाबाद में 14 अक्टूबर को भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले से पहले बीसीसीआई एक भव्य समारोह का आयोजन करने वाली है.
ये भी पढ़ें-
Asian Games 2023: 2018 के हर्ट ब्रेक से उभरी भारतीय हॉकी टीम, फाइनल का टिकट हासिल किया
[ad_2]
Source link