World Billiards Championship: भारत के पंकज आडवाणी ने 26वीं बार जीता विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का खिताब, रच दिया इतिहास

[ad_1]

Pankaj Advani World Billiards Championship 2023: भारत के स्टार क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने इतिहास रच दिया. उन्होंने मंगलवार को आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप के फाइनल में सौरव कोठारी को हरा दिया. पंकज ने इसके साथ ही  26वीं बार आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का खिताब जीत. सौरव भी भारतीय खिलाड़ी हैं. लेकिन वे फाइनल में पंकज के सामने टिक नहीं सके

पंकज ने अपना पहला विश्व खिताब 2005 में जीता था. उन्होंने ने लॉन्ग फॉर्मेट में नौ बार खिताब जीता है, वहीं पॉइंट फॉर्मेट में वह आठ बार चैंपियन रहे हैं. इसके अलावा वह एक बार विश्व टीम बिलियर्ड्स चैंपियनशिप भी जीतने में सफल रहे. आडवाणी ने इससे पहले सेमीफाइनल में हमवतन भारतीय रूपेश शाह को 900-273 से हराया था. कोठारी ने सेमीफाइनल में ध्रुव सितवाला को 900-756 से शिकस्त दी थी.

पंकज ने सेमीफाइनल में भी शानदार प्रदर्शन किया था. वर्ल्ड बिलियर्ड्स और स्न्कूर के 26 बार के चैंपियन पंकज ने सेमीफाइनल में रूपेश शाह को मात दी थी. इसके साथ ही उन्होंने फाइनल में जगह बनाई थी. पंकज ने रूपेश को 900-273 से हराया था. वहीं सौरव कोठारी की बात करें तो उन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में ध्रुव सितवाला को हराया था. कोठारी ने इस मुकाबले में 900-756 की रोमांचक जीत हासिल की थी. 

गौरतलब है कि पंकज आडवाणी का अब तक का करियर शानदार रहा है. उन्होंने 1999 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था. पंकज ने इंग्लैंड में वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था. उन्होंने 2005 में आईबीएसएफ वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का खिताब जीता था. वे ग्रांड डबल हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बने थे.वे भारत के लिए गोल्ड मेडल भी जीत चुके हैं. पंकज को एशियन गेम्स 2010 में गोल्ड मेडल मिला था. उन्होंने सिंगल्स में हिस्सा लिया था. इससे पहले 2006 एशियन गेम्स में भी गोल्ड जीत चुके हैं. इसका आयोजन दोहा में हुआ था.

 

यह भी पढ़ें : KKR स्टार Venkatesh Iyer ने की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर कीं खूबसूरत तस्वीरें

 



[ad_2]

Source link

Leave a Comment