Watch: लगातार 2 छक्के; फिर स्टोइनिस को ऐसे चकमा देकर निकली गेंद, राहुल चाहर ने बिखेर दी गिल्लियां

[ad_1]

LSG vs PBKS: आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स की टक्कर 30 मार्च को पंजाब किंग्स से हुई. इस मुकाबले में पहले खेलते हुए लखनऊ की टीम ने 199 रन का स्कोर खड़ा किया. LSG के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मार्कस स्टोइनिस अपनी पारी में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे. स्टोइनिस ने अपनी पारी की पहली 9 गेंद में सिर्फ 7 रन बनाए थे. उन्होंने राहुल चाहर के ओवर में हाथ खोले तो सही, लेकिन कुछ ही गेंद बाद राहुल ने उनकी गिल्लियां उखाड़ दी थीं.

राहुल चाहर को 2 गेंद में 2 छक्के

8 ओवर तक लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 2 विकेट पर 65 रन था. 9वां ओवर लेग-स्पिनर राहुल चाहर डालने आए, जिनकी पहली गेंद पर क्विंटन डी कॉक ने सिंगल लिया था. वहीं ओवर की दूसरी गेंद पर मार्कस स्टोइनिस ने हाथ खोलकर पूरी जान लगते हुए छक्का जड़ दिया. राहुल ने तीसरी गेंद को काफी शॉर्ट रखा, जिससे स्टोइनिस को हाथ खोलने का पूरा मौका मिला. स्टोइनिस लगातार 2 गेंद में 2 छक्के लगाकर आत्मविश्वास से भर चुके थे.

राहुल चाहर ने बिखेर दी गिल्लियां

स्टोइनिस चौथी गेंद को भी बैकफुट पर जाकर पुल करना चाहते थे, लेकिन ओवर की पिछली गेंदों की तुलना में राहुल चाहर ने चौथी गेंद काफी तेजी से फेंकी. स्टोइनिस इससे पहले बल्ला आगे ला पाते तब तक गेंद गेंद गिल्लियां बिखेर चुकी थी. इसी के साथ स्टोइनिस की पारी 12 गेंद में 19 रन के स्कोर पर समाप्त हुई. चाहर पिछले 2 मैचों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने केवल 1 विकेट लिया था, लेकिन RCB के खिलाफ एक भी विकेट नहीं ले पाए थे. LSG के खिलाफ भी उनकी गेंदबाजी ज्यादा प्रभावी नहीं रही. उन्होंने स्टोइनिस का विकेट जरूर चटकाया, लेकिन 3 ओवर में 42 रन दे डाले थे.

यह भी पढ़ें:

LSG VS PBKS: पूरन-पांड्या की ताबड़तोड़ पारी से लखनऊ ने दिया 200 रनों का लक्ष्य, गेंदबाजों की जमकर हुई कुटाई



[ad_2]

Source link

Leave a Comment

monopoly board game philippines