Watch: मोहम्मद आमिर पर हुई छक्के-चौकों की बरसात, पाकिस्तानी बल्लेबाज़ ने ही कर दी धुनाई, देखें वीडियो

[ad_1]

Mohammad Amir In Caribbean Premier League: पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर इन दिनों खेले जा रहे कैरेबियन प्रीमियर लीग में जमैका तलावाह का हिस्सा हैं. लीग का दूसरा क्वालिफायर मुकाबला जमैका तलावाह और गुयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच खेला गया, जिसमें पाकिस्तानी बल्लेबाज़ ने ही मोहम्मद आमिर की कुटाई कर दी. दरअसल पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज़ आज़म खान लीग में गुयाना अमेजन वॉरियर्स की ओर से खेल रहे हैं और उन्होंने मोहम्मद आमिर के ओवर में तीन गेंदों में 2 छक्कों सहित तीन बाउंड्री जड़ी दीं. 

मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी गुयाना अमेजन वॉरियर्स की ओर से आज़म खान ने 5वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए 27 गेंदों में 54 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. यह मैच में गुयाना की ओर से सबसे बड़ी पारी रही. आज़म की इस पारी में 5 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. इस दौरान आज़म ने जमैका तलावाह की ओर से खेल रहे बांए हाथ के पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर की तीन गेंदों पर लगातार छक्का, चौका और छक्का जड़ा.

इस तरह से आज़म ने मोहम्मद आमिर के ओवर की महज़ तीन गेंदों में 16 रन लिए. हालांकि बाकी तीन गेंदें डॉट रहीं और एक गेंद वाइड हुई. इस तरह से आमिर के ओवर में कुल 17 रन आए. आमिर ने पहली गेंद वाइड फेंकी. इसके बाद उन्होंने लगातार दो गेंदें डॉट डाली. लेकिन तीसरी गेंद पर आज़म खान ने लॉन्ग ऑन की ओर से शानदार छक्का लगाया. इसके बाद चौथी गेंद आज़म के बल्ले का बहारी किनारा लेते हुए फर्स्ट स्लिप से होते हुए बाउंड्री की ओर चौके के लिए गई. फिर पांचवीं गेंद पर आज़म खान ने ऑफ साइड की ओर शानदार छक्का लगाया. इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद डॉट रही. 

मैच जीती आज़म खान की टीम

मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आज़म खान वाली गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 182 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए आज़म खान ने 54 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. जवाब में जमैका तलावाह 15.2 ओवर में 101 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए सिर्फ तीन बल्लेबाज़ ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके. 

 

ये भी पढ़ें…

ICC रैंकिंग में भारत का दबदबा, तीनों फॉर्मेट में टीम के अलावा बल्लेबाजी, गेंदबाजी और ऑलराउंडर में भी नंबर 1



[ad_2]

Source link

Leave a Comment

download slot games