Watch: 'ओवैसी को हद में रहना चाहिए', सांसद नवनीत राणा ने AIMIM प्रमुख को दी चेतावनी, कहा, 'औरंगजेब के नाम पर…'

[ad_1]

Maharashtra Politics: AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने हाल ही में बुलढाणा में एक सार्वजनिक बैठक की थी. सोशल मीडिया पर दावा किया गया है कि इस बैठक में कथित तौर पर औरंगजेब के नाम पर नारे लगाए गए. इस पर विभिन्न राजनीतिक नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है और औरंगजेब के नाम पर दिए गए नारों की निंदा की है.

ओवैसी  की सफाई पर क्या बोलीं राणा
असदुद्दीन ओवैसी ने खुद बताया है कि बुलढाणा की सभा में औरंगजेब के नाम पर कोई नारे नहीं लगाए गए. उन्होंने इस बात की भी आलोचना की कि मीडिया के जरिए फर्जी खबरें फैलाई जा रही हैं और मुसलमानों से नफरत की जा रही है. ओवैसी की सफाई के बाद भी विवाद थम नहीं रहा है. इस बीच निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने सीधे तौर पर औवेसी को चेतावनी दी है.

राणा ने कहा, महाराष्ट्र में फिलहाल उद्धव ठाकरे की सरकार नहीं है. इसलिए आपके नारे और भड़काऊ भाषण नहीं सुने जायेंगे. औवेसी को अपनी हद में रहना चाहिए. नवनीत राणा ने चेतावनी दी कि औरंगजेब के नाम पर की गई घोषणाएं राज्य में नहीं चलेंगी. उन्होंने एक वीडियो जारी कर ओवैसी पर निशाना साधा है.

वीडियो में नवनीत राणा ने क्या कहा?
संबंधित वीडियो में नवनीत राणा ने कहा, ”असदुद्दीन औवेसी पिछले कुछ दिनों से लगातार महाराष्ट्र आ रहे हैं. कभी औरंगजेब के नाम पर नारे लगाते हैं तो कभी मंच पर खड़े होकर भड़काऊ भाषण देते हैं. लेकिन ओवैसी को एक बात ध्यान रखनी चाहिए, महाराष्ट्र में अब उद्धव ठाकरे की सरकार नहीं है. जहां आपके नारे या भड़काऊ भाषण सुनाई देंगे. इसलिए औवेसी को अपनी हद में रहना चाहिए. उस सीमा को पार करने का प्रयास न करें. महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज के विचार चलते हैं. उन्हें याद रखना चाहिए कि औवेसी के भड़काऊ भाषण और औरंगजेब के नारे यहां नहीं चलेंगे और तभी उन्हें महाराष्ट्र आने की हिम्मत करनी चाहिए.”

ये भी पढ़ें: Maharashtra News: उद्धव गुट के नेता अनिल परब सहित 15 के खिलाफ केस दर्ज, 4 गिरफ्तार, जानें क्या है मामला?


[ad_2]

Leave a Comment