Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में फिर से बारिश की चेतावनी जारी, सरकार ने सभी DM को चौकन्ना रहने के लिए कहा

[ad_1]

Uttarakhand Weather Report: उत्तराखंड में बीते दो दिनों से हो रही बारिश के बीच मौसम विभाग में एक बार फिर से पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो से तीन दिनों तक पूरे प्रदेश में बारिश होने का अनुमान है. राजधानी देहरादून (Dehradun) सहित मैदानी इलाकों में भी बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र (Dehradun IMD) के निदेशक विक्रम सिंह (Vikram Singh) ने कहा कि पूरे प्रदेश में आने वाले दो से तीन दिनों यानि 17 सितंबर तक मौसम बदला रहेगा. पहाड़ से लेकर मैदान तक हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है.

विक्रम सिंह ने कहा कि सितंबर के आखरी सप्ताह में हो रहे मानसून की विदाई से पहले पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जिससे की आम जनमानस को काफी राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुमान के बाद राज्य सरकार ने भी राहत की सांस ली है. मौसम विभाग के अनुसार 17 सितंबर के बाद मौसम साफ रहेगा, उससे पहले प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार कई इलाकों में भारी बारिश होने की भी संभावना है, जिसे लेकर एक बार फिर से चेतावनी जारी की गई है. विक्रम सिंह ने कहा है कि प्रदेश में मानसून सत्र समाप्त होने से पहले एक बार पूरे प्रदेश में बारिश होने वाली है, 17 तारीख तक यह बारिश हो सकती है. इसमें कई इलाकों में मध्यम तो कई जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है, जिसे लेकर मौसम विभाग ने अपनी चेतावनी राज्य सरकार को जारी की है.

उत्तराखंड में 100 से ज्यादा सड़कें बंद

फिलहाल इस मामले पर उत्तराखंड सरकार ने सभी जिला अधिकारियों को चौकन्ना रहने के लिए कहा है. राज्य में मानसून सत्र समाप्त होने को लेकर सरकार ने भी राहत की सांस ली है क्योंकि लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से प्रदेश की 100 से ज्यादा सड़कें बंद पड़ी हैं. कई इलाकों में अभी भी बिजली पानी का संकट बना हुआ है. अब मौसम विभाग की इस चेतावनी के बाद राज्य सरकार ने राहत की सांस ली है कि आने वाले 17 सितंबर के बाद मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है.

ये भी पढ़ें- Uttarakhand News: ठगी का शिकार होने से बचीं IAS मनीषा पवार, पुलिस की शुरुआती जांच में हुआ ये खुलासा

[ad_2]

Leave a Comment

okbet online casino login