[ad_1]
UP Weather Today: यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में अब गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. दोपहर में तेज धूप की वजह से तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है. चिलचिलाती धूप की वजह से गर्मी लोगों को परेशान करने लगी है. आलम ये है अब लोग घर से बाहर निकलने में थोड़ा परहेज करने लगे हैं. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार की तरह आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में तेज धूप के साथ हवाएं चलने की संभावना जताई गई है और मौसम के शुष्क रहेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में इस पूरे हफ्ते मौसम शुष्क ही रहेगा, सुबह से ही आसमान एकदम साफ रहेगा. पूरे दिन तेज धूप निकलेगी और अब यूपी में गर्मी अपना असर दिखाना शुरू करेगी. 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक तीन दिन यूपी में दोपहर के वक्त तेज हवाएं चलेंगी. दोपहर के वक्त तेज सतही हवाएं 25-35 किमी प्रति घंटे के रफ्तार से चलने की संभावना जताई गई है. इस दौरान मौसम में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.
अब गर्मी करेगी परेशान
राजधानी लखनऊ, वाराणसी, आगरा, गौतमबुद्ध नगर, गोरखपुर और गाजियाबाद समेत सभी जनपदों में अगले पांच दिनों में उच्चतम तापमान में 2-4 डिग्री तक बढ़ने की संभावना जताई गई है. वहीं न्यूनतम तापमान में खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगी. धीरे-धीरे बढ़ते पारे के साथ गर्मी लोगों को परेशान करना शुरू करेगी. बुधवार को दिल्ली से लगे नोएडा और गाजियाबाद में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.
जानें प्रमुख शहरों का तापमान
राजधानी लखनऊ की बात करें तो आज लखनऊ में अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहेगा. लखनऊ में 14 अप्रैल दोपहर के बाद हल्के बादल छाये रह सकते हैं, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है. वहीं प्रयागराज में अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यहां पर दोपहर बात हल्के बादल देखने को मिलेगे. वहीं गोरखपुर की बात करें तो यहां अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का संभावना जताई गई है. गोरखपुर में भी आज धूप के साथ हवाएं चलेंगी. मेरठ में अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहेगा, मेरठ में भी तेज हवाएं परेशान करेंगी.
इस बार मार्च महीने के आखिर और अप्रैल महीने की शुरुआत में बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली थी लेकिन अब धीरे-धीरे तापमान बढ़ रहा है. आने वाले दिनों में गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर देगी.
ये भी पढ़ें- Watch: किसने की थी उमेश पाल की हत्या? हत्याकांड पर अतीक अहमद की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा
[ad_2]