[ad_1]
Shivpal Yadav on Asaduddin Owaisi: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव ने एक ऐसा बयान दिया है, जिससे यूपी की सियासत में बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. सपा नेता ने एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी की जमकर तारीफ की है. यहीं नहीं उन्होंने ओवैसी को सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर से कहीं ज्यादा अच्छा इंसान बताया. ये बयान ऐसे समय में आया है जब सपा यूपी में अपने नए साथी तलाश कर रही है. जिसके बाद ये चर्चाएं तेज हो गईं है कि क्या आने वाले समय में ओवैसी की भी इंडिया गठबंधन में एंट्री हो सकती है.
बुधवार को यूपी विधानसभा सत्र में हिस्सा लेने के लिए जब सपा नेता शिवपाल सिंह यादव पहुंचे तो मीडियाकर्मियों ने उन्हें घेर लिया. इस दौरान उन्होंने जब असदुद्दीन ओवैसी को लेकर सवाल किया तो सपा नेता ने दिल खोल उनकी तारीफ की और कहा कि “असदुद्दीन ओवैसी बहुत अच्छे आदमी हैं और ओम प्रकाश राजभर से तो ज्यादा ही अच्छे आदमी हैं.” शिवपाल यादव यहीं नहीं रुके, उन्होंने तो एक और कदम आगे बढ़ते हुए कहा कि “हम तो चाहते हैं कि वो बीजेपी के खिलाफ समाजवादी पार्टी का साथ कब दे रहे हैं.”
ओवैसी की दिल खोलकर तारीफ
दरअसल, यूपी की सियासत में असदुद्दीन ओवैसी की एंट्री को ज्यादा समय नहीं हुआ है. लेकिन कम समय में ही उनकी पार्टी ने यहां के मुस्लिम मतदाताओं में अच्छी पकड़ बना ली है. इसका एक उदाहरण हाल ही में हुए नगर निगम चुनावों में भी देखने को मिला था, जब एआईएमआईएम को यूपी में अच्छा खासा समर्थन मिला था. मेरठ में तो ओवैसी का मेयर प्रत्याशी दूसरे नंबर पर रहा था, जबकि सपा को उससे भी कम वोट मिला था, सपा का उम्मीदवार तीसरे नंबर पर रह गया था.
सपा नेता शिवपाल यादव ने इस दौरान यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर भी हमला किया और पीडीए को परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी बताने पर कहा कि इसी पीडीए ने उन्हें कौशांबी में निपटाया है और अब वो जल्द ही फिर से निपट जाएंगे.
[ad_2]