UP News: वाराणसी में जल विभाग पर 53 करोड़ का बिजली का बकाया बिल, विद्युत कर्मचारियों ने काटा कनेक्शन

[ad_1]

Varanasi Water Department News: वाराणसी के शहरी क्षेत्र में आम जनता पानी संकट से जूझती दिखाई दे रही है, जिसकी प्रमुख वजह जल विभाग पर करोड़ों का कर्ज बताया जा रहा है. आप यह सोचकर हैरान हो गए होंगे कि एक विभाग पर ही करोड़ों का कर्ज और इस बात को खुद जल विभाग के एक्सईएन ने स्वीकार किया है कि विभाग पर करोड़ों के कर्ज की वजह से बिजली कनेक्शन काट दिया गया है और इससे आम जनमानस को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी प्राप्त होने तक लगभग 4 घंटे से पानी सप्लाई क्षेत्र में ठप्प है और बिजली विभाग के क्षेत्रीय जोन द्वारा ट्यूबवेल का पावर सप्लाई काटने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है .

वाराणसी के शहरी क्षेत्र घौसाबाद में ट्यूबवेल कनेक्शन से सैकड़ो परिवार में पानी सप्लाई होता है. यहां की घनी आबादी ट्यूबवेल सप्लाई पर बहुत हद तक निर्भर है, आज तकरीबन 3:30 के बाद से ही यहां का पानी सप्लाई ठप्प बताया जा रहा है. जब लोगों ने इसको लेकर ट्यूबवेल कर्मचारियों से संपर्क किया तो पता चला कि यहां के बिजली कनेक्शन को निकटतम इमलिया घाट जोन से काट दिया गया है. इस मामले को लेकर जब एबीपी लाइव ने जल विभाग की एक्सईएन नीलम यादव से बातचीत की तो उन्होंने कहाहमें भी इस बात की सूचना मिली है कि पानी सप्लाई घंटो से ठप्प है. हमने इस मामले को लेकर इमलिया घाट जोन बिजली विभाग से संपर्क किया और उनसे तत्काल बिजली कनेक्शन जोड़ने के लिए कहा है.

इसके अलावा एक्सईएन नीलम यादव ने यह बात भी स्वीकारते हुए कहा कि जल विभाग पर 53 करोड़ रुपये का बकाया है लेकिन इसमें आम जनता का कोई दोष नहीं. यह विभागीय जिम्मेदारी है और सरकार द्वारा इसका भुगतान किया जाता है. इसके अलावा उन्होंने तत्काल पानी सप्लाई शुरू होने के लिए भी आश्वस्त किया.

वहीं पानी सप्लाई ठप होने की वजह से क्षेत्रीय जनता को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. शाम के 4:00 के बाद भारी संख्या में लोग ट्यूबवेल कनेक्शन से आने वाले पानी पर निर्भर रहते हैं. विशेषतौर पर अपने दैनिक कामकाज को लेकर लोगों द्वारा पानी की आवश्यकता काफी अधिक देखी जाती है. हालांकि इस मामले को लेकर लोगों में इस बात की चर्चा काफी अधिक रही कि अकेले जल विभाग पर ही 53 करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया है.

UP Politics: अखिलेश यादव से तल्खी को लेकर अजय राय का बयान, जानें क्या बोले यूपी कांग्रेस अध्यक्ष

[ad_2]

Leave a Comment