[ad_1]
CM Yogi Met PM Modi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को दिल्ली दौरे पर पहुंचे और उन्होंने प्रधानमंत्री आवास में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुलाकात करीब डेढ़ घंटे तक चली. पीए मोदी से मिलने के बाद सीएम योगी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने उनके आवास पर पहुंचे.
सीएम योगी और पीएम मोदी की मुलाकात को लेकर माना जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल के चेहरों को लेकर पीएम मोदी से मिले हैं. इस मुलाकात में सीएम योगी ने पीएम मोदी से भी इन नामों पर चर्चा की है और सीएम योगी के लौटने के बाद यूपी कैबिनेट के विस्तार की तारीख का भी एलान हो सकता है.
Chief Minister of Uttar Pradesh, Shri @myogiadityanath, met PM @narendramodi. pic.twitter.com/2UVBc9Iepl
— PMO India (@PMOIndia) December 7, 2023
इसके साथ ही इस मुलाकात को लेकर कहा जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अयोध्या में चल रहे राम मंदिर के निर्माण कार्य और अयोध्या के विकास कार्यों की प्रगति को लेकर जानकारी दी. वहीं सीएम योगी ने अयोध्या के विकास से जुड़ी अहम परियोजनाओं के पूर्ण होने की टाइमलाइन से भी प्रधानमंत्री मोदी को अवगत कराया.
[ad_2]