UP News: आजमगढ़ में मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस पर पथराव, ग्रामीणों ने गाड़ी को भी तोड़ा

[ad_1]

Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के वैसपुर गांव में बुधवार देर शाम साढ़े 8 बजे मारपीट हो गई. इसके बाद सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. ग्रामीणों ने जमकर पथराव किया जिससे पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. सूचना पर आनन फानन में कई थानों की फोर्स के साथ ही सीओ और एडिशनल एसपी भी मौके पर पहुंच गए. गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. पूरी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे अधिकारी ग्रामीणों समझा-बुझा कर माहौल को शांत करने में लगे हैं.

दरअसल, वैसपुर गांव निवासी राजू निषाद और अरुण सिंह के बीच 26 नवंबर को किसी बात को लेकर मारपीट हो गई थी. दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था. इसमें राजू निषाद पक्ष से तीन तो वहीं अरुण सिंह पक्ष से छह के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया था. बुधवार (29 नवंबर) की रात आठ बजे के लगभग पुलिस को सूचना मिली कि गांव में दोनों पक्ष फिर आमने-सामने हो गए हैं और मारपीट की संभावना पैदा हो गई है. इस सूचना के बाद अतरौलिया थाने की पुलिस टीम गांव में पहुंच गई. 

ग्रामीणों ने पुलिस पर जमकर किया पथराव
पुलिस के गांव में पहुंचते ही कुछ लोगों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. ग्रमीणों के द्वारा जमकर पुलिस टीम पर पथराव किया गया. जिसमें पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गए तो वहीं पुलिस कर्मियों को भाग कर जान बचानी पड़ी. पुलिस पर हमले की सूचना पर आधा दर्जन थानों की पुलिस फोर्स के साथ सीओ बूढ़नपुर और एडिशनल एसपी मौके पर पहुंच गए. मौके पर पहुंच कर अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया. वहीं गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. पीएसी को भी मौके पर बुला लिया गया है.

पुलिस ने क्या कहा?
इस बाबत एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि पहले दो पक्षों में मारपीट हुई थी और बुधवार (30 नवंबर) की शाम भी मारपीट के संभावना की सूचना पर पुलिस गांव में पहुंची थी. जिस पर ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. मौके पर भारी संख्या में फोर्स के साथ ही एडिशनल एसपी और सीओ मौजूद रहे. फिलहाल मौके पर शांति व्यवस्था कायम है, दोनों पक्षों के तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई है. उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 

Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मामले में एएसआई को मिला 10 दिन का और समय, वाराणसी कोर्ट का बड़ा फैसला

खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply

[ad_2]

Leave a Comment