Tim Paine Story: लड़की को अश्लील और भद्दे मैसेज करना टिम पेन को पड़ा था भारी, गंवानी पड़ी थी टेस्ट कप्तानी

[ad_1]

Tim Paine Captaincy Story: ऑस्ट्रेलिया टीम पूर्व टेस्ट कप्तान टिम पेन को लड़की को भद्दे और अश्लील मैसेज करना भारी पड़ गया था. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को इसी के चलते कप्तानी से इस्तीफा देना पड़ा था. 2017 में टिम पेन ने एक महिला को कई भद्दे मैसेज किए थे, ये मैसेज खूब वायरल हुए थे. पेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दिया था. 

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते वक़्त टिम पेन काफी भावुक हो गए थे. उन्होंने कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए कहा था, “मैं ऑस्ट्रेलिया मेन्स क्रिकेट टीम के कप्तान के पद से इस्तीफा देता हूं. यह मुश्किल फैसला है, लेकिन मेरे परिवार और क्रिकेट के लिए सही है.”

पहले विवाद में मिल गई थी क्लीन चिट

तस्मानिया की लड़की को अश्लील मैसेज करने की यह घटना 2017 में सामने आई थी. उस वक़्त क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और तस्मानिया क्रिकेट ने जांच के बाद पेन को क्लीन चिट दे दी थी और माना था कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट की आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया. 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुद भी किया था विवाद का खुलासा

टीम पेन ने कप्तानी छोड़ने के लिए की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुद विवाद के बारे में खुलासा किया था. उन्होंने बात करते हुए कहा था, “चार साल पहले मैंने एक सहयोगी को मैसेज भेजा था. उस वक़्त इसकी जांच की गई थी और मैंने उसमें पूरा सहयोग किया था, तब जांच में पाया गया था कि मैंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है.”

पेन ने आगे बताया कि उन्हें अपनी गलती पर खेद था. उन्होंने कप्तानी छोड़ते वक़्त ये भी बताया था कि मेरी पत्नी और परिवार मेरे साथ है. पेन ने आगे कहा, “मुझे उस वक़्त भी अपनी गलती पर खेद था और अभी भी है. उन निजी मैसेज को सार्वजनिक कर दिया गया है. मेरी पत्नी और परिवार मेरे साथ हैं, इसके लिए मैं उनका आभारी हूं.” बता दें कि टीम पेन के बाद पैट कमिंस को ऑस्ट्रेलिया को नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया था. 

 

ये भी पढ़ें…

ENG vs IRE: हार के बाद भी आयरलैंड ने बनाया अनोखा टेस्ट रिकॉर्ड, 8-9 नंबर के बल्लेबाज़ों ने रचा इतिहास

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

pba commissioner's cup standing