Tejashwi Yadav बन गए पिता? सोशल मीडिया पर चर्चा के बीच जानिए सच्चाई, RJD के एमएलसी ने बताई पूरी बात

[ad_1]

पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू परिवार (Lalu Yadav) पर ईडी (ED) की कार्रवाई के बाद तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की पत्नी राजश्री (Rajshri) गर्भवती हैं, इस बात की जानकारी पहली बार सार्वजनिक हुई. इस दौरान ईडी की पूछताछ को लेकर बिहार में खूब बयानबाजी भी हुई थी. वहीं, शनिवार को सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजस्वी यादव के पिता बनने को लेकर खूब चर्चा हो रही थी. सोशल मीडिया यूजर्स के अनुसार तेजस्वी यादव को लड़की हुई है. सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा इतनी तेज हो गई कि इस मुद्दे पर आरेजेडी से एमएलसी सुनील कुमार सिंह (MLC Sunil Kumar Singh) को फेसबुक पर पोस्ट करना पड़ा.

एमएलसी सुनील कुमार सिंह ने पोस्ट कर दी जानकारी

आरेजेडी से एमएलसी सुनील कुमार सिंह ने लिखा कि ‘सोशल मीडिया की यूनिवर्सिटी भी अद्भुत और कमाल की चीज होती है. इस देश में यदि गणेश जी को दूध पीने जैसा भी अफवाह फैलाना हो तो सोशल मीडिया से बेहतरीन कोई चीज हो ही नहीं सकती है. जिसका बेज़ा इस्तेमाल विश्वगुरु जी की पार्टी तो करती ही रहती है. भला बताइए कि जिसके घर में नए अतिथि का आगमन होना है उनके पिता श्री को ही पता नहीं है कि मैं किसी बच्चे का बाप बन गया हूं.’

ईडी की कार्रवाई के बाद राजश्री की तबीयत बिगड़ गई थी

बता दें कि राजश्री यादव गर्भवती हैं और काफी समय से वे दिल्ली में ही है. कुछ दिन पहले ही तेजस्वी उनसे मिलने दिल्ली गए थे. रिपोर्ट के मुताबिक मार्च में ही राजश्री यादव की डिलीवरी होने वाली है. वहीं, कुछ दिन पहले सूत्रों से जानकारी मिली थी कि ईडी के छापे के बाद तेजस्वी यादव ने पत्नी राजश्री को दिल्ली के किसी निजी अस्पताल में भर्ती करवाया था. ईडी द्वारा लंबी रेड और राजश्री से कुछ पूछताछ के बाद बीपी की समस्या के कारण वह बेहोश हो गईं थीं जिसके बाद उनको भर्ती कराया गया था. इस मुद्दे पर लालू यादव ने भी ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि गर्भवती पुत्रवधू और छोटे बच्चे को ईडी ने 15 घंटे बैठा कर रखा.

ये भी पढ़ें: Asaduddin Owaisi Bihar: ओवैसी बोले- BJP को मजबूत कर रहे नीतीश, RJD ने दौलत के दम पर खरीदे हमारे विधायक


[ad_2]

Leave a Comment