भयानक छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल के शासन में जो क्रिस्चियन पर अत्याचार हो रहा है उसको लेकर मसीही समाज के संगठन ने उग्र आंदोलन का चेतावनी दिया है

क्रिस्चियन पर अत्याचार हो रहा है उसको लेकर मसीही समाज के संगठन ने उग्र आंदोलन का चेतावनी दिया है छत्तीसगढ़ के अमाबेड़ा तहसील और पूर्व टोला गांव में आदिवासी समाज के साथ मिलकर भगवाधारी बजरंग दल के गुर्गों ने एक बुजुर्ग महिला मसीही व्यक्ति को मृत्यु के बाद भी उसका बॉडी दफना दिया गया था

उसको खुद करके बाहर निकालते हैं और को दफन नहीं करने देते बाद में मामला जब पुल पकड़ लिया और ज्यादा उजागर होने लगा क्योंकि वह लोग धर्मांतरण का आरोप लगा रहे थे जिस पर वहां पर काफी बवाल होने की वजह से शासन-प्रशासन वहां मौजूद हुआ तो अपनी इस भांति घटिया सोच को अपनी दकियानूसी सोच को बचाने के लिए छिपाने के लिए उन लोगों ने कहा कि इनका तो संदिग्ध मृत्यु हो गई थी

इसलिए हम लोग पोस्टमार्टम कराने के लिए शोर मचा रहे थे शिकायत कर रहे थे लेकिन हरिभूमि ने साफ-साफ छापा हुआ अखबार में कि मामला धर्मांतरण का होने की वजह से चैती देवी नाम की इस महिला का मृत्यु का शो मृत शरीर को गांव के लोग दफन नहीं करने दे रहे थे गांव के वह लोग थे जो लोग अपने आप को उच्च बिरादरी का मानते हैं

उनका मानना है कि जो धर्मांतरण करेगा उसको हम गांव से बाहर निकाल देंगे उनको दफन नहीं करने देंगे उनके शरीर बॉडी को इस तरीके से उनको सताए जाएगा परेशान किया जाएगा तो इस तरीके से करके और इसमें शासन प्रशासन के भी कुछ आला अधिकारी भी शामिल हैं

जिनके सरपरस्ती में इस प्रकार के गुंडे माफिया प्रवृत्ति के दंगाई प्रवृत्ति के लोग अपने मकसद में कामयाब हो जाते हैं

क्रिस्चियन पर अत्याचार

मसीही समाज के संगठन ने उग्र आंदोलन का चेतावनी दिया है कि
नारायणपुर, कोंडागांव जिले एवं बस्तर संभाग में मसीही समाज बड़े उग्र आंदोलन व धरना प्रदर्शन की तैयारी में अखिल भारतीय संयुक्त मसीही समाज संघ वेलफेयर सोसायटी के अगले कदम आक्रामक आक्रोशित कदम एक के बाद एक घटनाएं होती जा रही है।
शासन प्रशासन पुलिस प्रशासन चुप्पी साधे बैठे हैं।

क्रिस्चियन पर अत्याचार

सभी मसीही भाई बहनों अपने अपने प्रार्थनाओं में इस बात को रखते हुए मसीहियो के विरोधियों के विरोध में याचिका दायर कर व संविधान व कानून के अनुसार न्याय शान्ति व सुरक्षा प्राप्त करने की इस जंग में सभी मसीही के जनों सामने आयेंगे, सूचनार्थ प्रेषितकर्ता पास्टर मोजेश लोगन जी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय संयुक्त मसीही समाज संघ वेलफेयर सोसायटी

मसीही समाज मसीहियो को धर्मान्तरण का नाम देकर परेशान किए जा रहे हैं अमानवीय

मसीहियो प्रभु यीशु मसीह पर आस्था रखने वालों को धर्मान्तरण का नाम देकर परेशान किए जा रहे हैं। इन्हें मारे पिटे जा रहे हैं। मां बहनों के साथ बदसलुकी किए जा रहे हैं। इन्हें घर जमीन जायदाद इनके एरिया क्षेत्रों निवास स्थानों से बेदखल किए जा रहे हैं।

मौत मिट्टी के लिए जमीन नहीं दे रहे हैं। न इनके खुद के भी जमीन में भी इन्हें गाड़ने तक नहीं दिए जा रहे हैं। और जो मसीह अपने खुद की जमीन पर अपने परिजनों को मौत हो जाने पर गाड़े गए है उन्हें भी विरोधियों और गांव वाले उन्हें भी निकाल दे रहे है तो उन निकाले गए लाशों को शहरों के ईसाईयो के कब्रिस्तानो में लाकर गाड़ रहे हैं।

अब तो गांवों में गाड़ने तक नहीं दे रहे हैं। मसीहियो के हर एक लाशों को शहरों के मसीही कब्रिस्तानों में लाकर गाड़ें जा रहे है।
कोंडागांव जिले के एवं बस्तर संभाग में 100से 150 परिवारों को घर गांव से बाहर निकाल दिए हैं , नारायणपुर जिले में भी इसी प्रकार से सताव किए जा रहे हैं है।

बस्तर संभाग के सभी जिलों में इस तरह के सताव किए जा रहे हैं। भोपाल पटनम ब्लांक के मसीही समाज के अध्यक्ष का गोली मारकर हत्या तक कर दिए।

मसीहियो के साथ बहुत ज्याद्ति असमाजिक असंवैधानिक मसीही विरोधी कुछ कुछ गुण्डा प्रवृत्ति व सांप्रदायिक संगठनों व वोट की राजनीतिक करने वाले लोगों व दलों द्वारा ऐसे घिनौना कृत्य मसीही समाज के प्रभु यीशु मसीह पर आस्था रखने वाले लोगों के साथ किए जा रहे हैं।

हमारे भारत देश में इसी प्रकार के दंगे फसाद करके जात पात धर्म के नाम पर लोगों को भड़का कर लड़ा कर असामाजिक तत्वों द्वारा देश को अन्धकार में ले जाए जा रहे है। मसीही समाज किसी जन का भी धर्म नहीं बदलते है सभी को बुद्धि ज्ञान और समझदारी की बातें बताते हैं। जो प्रभु यीशु मसीह द्वारा उपदेश व शिक्षा के रूप में दिए गए हैं।

Leave a Comment