Sri Lanka: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को मिली बड़ी राहत, ICC ने हटाया बैन

[ad_1]

ICC, Sri Lanka: आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड पर लगे निलंबन को हटा दिया है. रविवार को आईसीसी ने ये फैसला किया. श्रीलंका क्रिकेट पर लगे बैन को आईसीसी ने तत्काल प्रभाव से हटाया है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने नंबर में श्रीलंका क्रिकेट को सरकार की दखल के चलते बैन किया था. 

10 नवंबर, 2023 को श्रीलंका क्रिकेट को आईसीसी का मेंबर होने के नाते  जिम्मेदारियों का उल्लंघन करने के लिए निलंबित किया था. अब 21 नवंबर को आईसीसी बोर्ड मिले और फैसला किया गया कि श्रीलंका द्विपक्षीय और आईसीसी इवेंट में खेल सकेगा. लेकिन इन दिनों खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप को दक्षिण अफ्रीका में मूव कर दिया गया, जबकि पहले ये श्रीलंका में खेला जाना था.

आईसीसी ने संतुष्टि के बाद हटाया बैन

आईसीसी की तरफ से बताया कि अब वो पूरी तरह से संतुष्ट हैं, जिसके बाद श्रीलंका बोर्ड से बैन हटाया गया. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने बताया कि आईसीसी बोर्ड हालातों को देख रहा था और वो इस बात से संतुष्ट हैं कि श्रीलंका क्रिकेट अब सदस्यता दायित्वों का उल्लंघन नहीं कर रहा है.

निलंबन के बाद सिलेक्शन कमेटी में हुआ था बदलाव

आईसीसी के निलंबन के बाद श्रीलंका क्रिकेट में बदलाव देखने को मिला था. बोर्ड ने सिलेक्शन कमेटी में बदलाव किया था. टीम के पूर्व खिलाड़ी उपुल थरंगा को 5 सदस्यीय चयन समिति का चेयरमैन बनाया गया था. कमेटी में अजंता मेंडिस, इंडिका डी सरम, थरंगा परानाविताना, दिलरुवान परेरा और चेयरमैन उपुल थरंगा सहित कुल पांच लोग थे. 

वर्ल्ड कप 2023 में खराब रहा था श्रीलंका का प्रदर्शन

2023 में भारत की सरज़मीं पर खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में श्रीलंका का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. कुसल मेंडिस की कप्तानी वाली श्रीलंका ने 9 लीग मैचों में सिर्फ 2 में ही जीत हासिल की थी, जिसके बाद उन्हें प्वाइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर रहना पड़ा था.

 

ये भी पढ़ें…

आज टेस्ट क्रिकेट में हुए 2 बड़े उलटफेर, पहले गाबा में वेस्टइंडीज और फिर हैदराबाद में इंग्लैंड ने कर दिया खेला

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

classic casino slots