[ad_1]
राजस्थान में सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार शाम को दो कारों की भिडंत में छह लोगो की मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गये.
पुलिस उपनिरीक्षक मोहन सिंह ने बताया कि जयपुर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीकर से लक्ष्मणगढ़ की तरफ जा रही एक कार डिवाइडर पार करके सड़क की दूसरी तरफ एक अन्य कार से भिड़ गई जिससे छह लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गये.
उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उन्होंने बताया कि शवों को पहचान और पोस्टमार्टम के लिये लक्ष्मणगढ़ के सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है.
सिंह ने बताया कि अभी तक किसी भी व्यक्ति (हताहत) की पहचान नहीं हुई है और पुलिस मृतकों और घायलों के बारे में जानकारी जुटा रही है. डिप्टी एसपी धर्माराम गिला ने कहा कि हमें हाईवे पर दो वाहनों की आपस में टक्कर होने की सूचना मिली.हादसे में 6 लोगों की मृत्यु हुई है और 5 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Weather Update: शीतलहर के बीच पिलानी रहा सबसे ठंडा, कहां कितना गिरा पारा और कल कैसा रहेगा मौसम?
[ad_2]