[ad_1]
Sanju Samson In Indian Team: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन अब तक IPL 2023 में शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. अब तक खेले गए पांच मैचों में संजू के बल्ले से दो अर्धशतक निकल चुके हैं. वहीं बीते रविवार गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में संजू ने शानदार पारी खेल टीम को जीत दिलाने में अहम किरदार अदा किया. सैमसन ने 32 गेंदों में 3 चौके और 6 छक्कों की मदद से 60 रनों की पारी खेली. इस पारी में संजू का स्ट्राइक रेट 187 से ज़्यादा का रहा. संजू की इस पारी को देख उन्हें एक बार टीम इंडिया में शामिल करने की मांग की जाने लगी.
संजू को टीम इंडिया में शामिल करने की हुई मांग
संजू ने अपना आखिरी अतंर्राष्ट्रीय मैच 3 जनवरी, 2023 को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज़ में खेला था. अब IPL 2023 में सैमसन का शानदार प्रदर्शन देख उन्हें टीम इंडिया में वापस लाने की मांग उठने लगी. दिग्गज कमेंटटेर हर्षा भोगले ने ट्वीट कर लिखा, “मैं संजू सैमसन को इंडियन टी20 टीम में हर दिन खिलाऊं.” इसके अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने संजू और शिमरोन हेटमायर की शानदार पारी के बाद ट्वीट कर लिखा, “संजू सैमसन और हेटमायर ने आज शानदार प्रदर्शन किया. सैमसन के पास शब्द आगे बढ़ने खास काबिलियत है. राजस्थान की शानदार जीत.” इसी तरह से कई और दिग्गजों ने सैमसन की तारीफ की. यहां देखिए दिग्गजों के रिएक्शन.
I would play Sanju Samson in the Indian T20 team every day.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) April 16, 2023
Sanju Samson and Hetmyer were spectacular today . Samson has this special ability to get going from the word go. Great win for Rajasthan. #RRvsGT
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) April 16, 2023
Sanju Samson brings all round ability on the table. Plays spin and fast bowling equally well. Those three 6’s against Rashid khan were special. Captain’s knock indeed 👏
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) April 16, 2023
What a finisher @SHetmyer!! 👏🏾👏🏾 Brilliant effort from the @gujarat_titans bowlers but a true skipper’s knock from @IamSanjuSamson and some cameos from @dhruvjurel21 & @ashwinravi99 takes them to the top of the table!! #GTvRR
— Robin Aiyuda Uthappa (@robbieuthappa) April 16, 2023
Outstanding match RR vs GT. Congratulations @rajasthanroyals captain knock @IamSanjuSamson top class batting and what a finish by @SHetmyer ⭐️ top shots Anna @ashwinravi99 👌 #RRvsGT @IPL
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) April 16, 2023
2015 में किया था अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू
बता दें कि संजू सैंमसन ने 2015 में अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था, जब से लेकर अब तक उन्होंने टीम इंडिया के लिए सिर्फ 11 वनडे और 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वहीं संजू के बाद टीम में शामिल हुए कई खिलाड़ी उनसे कहीं ज़्यादा मैच खेल चुके हैं. वनडे मैचों में बल्लेबाज़ी करते हुए संजू ने 66 की औसत से 330 रन बनाए हैं और टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 133.77 के स्ट्राइक रेट से 301 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें…
[ad_2]
Source link