हमारा मिशन दिल्ली को सुरक्षित,विकसित और संगठित बनाना – विवेक सक्सेना (उपराज्यपाल)
(यमुनापार आरडब्ल्यूए फेडरेशन का प्रतिनिधिमंडल जन समस्याओं को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल से मिला)
दिल्ली यमुनापार आरडब्ल्यूए फेडरेशन के पदाधिकारियों डॉo फ़हीम बेग ,लोकेश कुमार पांचाल, मुकेश कुमार टांक,सतीश कुमार गर्ग, ने आज दिल्ली के उपराज्यपाल विवेक सक्सेना से मिलकर जनसमस्याओं से अवगत कराया। फेडरेशन के संयोजक डॉक्टर फ़हीम बेग ने उपराज्यपाल महोदय के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा कि इस क्षेत्र के जीटीबी अस्पताल, राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, जग प्रवेश चंद्र अस्पताल तथा दिल्ली नगर निगम का जनरल अस्पताल में चिकित्सीय संसाधान जैसे आईसीयू बेड, सी टी सकैन, अल्ट्रासाउंड मशीन आदि की बेहद कमी है तथा डॉक्टर्स नर्सिंग स्टाफ आदि की भी बेहद कमी जिस के समाधान के लिए उपरोक्त चिकित्सीय उपकरण की पूर्ति तथा स्टाफ की भर्ती शीघ्र कराने का कष्ट करें। डाॅक्टर बेग ने आगे कहा कि इस क्षेत्र में महिला कॉलेज, पॉलिटेक्निक, आईटीआई आदि संस्थानों की कमी के कारण हर वर्ष हज़ारों कन्याएं 12वीं कक्षा के बाद अपनी आगे की शिक्षा बीच में ही छोड़ देती हैं।
अगर शास्त्री पार्के डीडीए की भूमि, रोड नo 66 मेट्रो स्टेशन जाफराबाद पर स्थित उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की भूमि, नंद नगरी , वेलकम, राठी मील आदि स्थानों पर डीडीए, डूसिब,नगर निगम आदि विभागों की भूमि पर महिला कॉलेज, पॉलिटेक्निक, आईटीआई, नावोदय विधालय , केन्द्रीय विद्यालय तथा कस्तूरबा कन्या विद्यालय के निर्माण करा दिया जाय तो बहुत बड़ा कार्य होगा। संयोजक लोकेश पांचाल ने कहा कि यमुनापार ने पूर्व में दंगे का दंश झेला है जिसके कारण साम्प्रदायिक तनाव तथा असंगठित व संगठित अपराध बढ़ रहे हैं यदि उपरोक्त समस्याओं को रोकने हेतु जनता व पुलिस में समन्वय स्थापित करने के लिए नागरिक सुरक्षा समिति अथवा भाईचारा समितियों में स्थनीय आरडब्ल्यूए व समाजिक संस्थाओं को सम्मिलित करके मजबूत प्रयासों द्वारा निवारण होसकता है।
संयोजक सतीश गर्ग ने उपराज्यपाल ने कहा यातायात तथा अतिक्रमण की बड़ी समस्या है, जैसा कि हमें मालूम है कि अनाधिकृत पार्किंग तथा अतिक्रमण को न तो खतम किया जासकता है और न कभी स्थाई रूप से हटाया जा सकता है परंतु इन्हे नियंत्रित किया जासकता है इसलिए मैन रोड,गलियों की दोनो ओर लक्ष्मण रेखा लगाई जाए जिसकी हद में वाहन तथा पटरी वाले ,रेहड़ी वाले आदि रहें और बीच से यातायत सुचारु रुप से चलती रहे। संयोजक मुकेश कुमार टांक ने सुझाव देते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस उपायुक्त, जिला अधिकारी मोहदय की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में जिले के सभी विभागों के अधिकारियो , निदेशकों आदि के साथ स्थानीय आरडब्ल्यूए, समाजिक संस्थाओं आदि की हर माह एक विशेष बैठक करके जनसमस्याओं के निवारण के लिए रोडमैप बनाकर निवारण किया जा सके।
उपराज्यपाल विवेक सक्सेना ने फेडरेशन के पदाधिकारियों की बात को ध्यान पूर्वक सुनने के बाद अपनी बात रखते हुए कहा कि हमारा मिशन है दिल्ली को सुरक्षित विकसित और संगठित बनाकर एक सुंदर शहर की स्थापना करना आपकी फेडरेशन द्वारा जितने भी विषय आज हमारे समझ रखे गए हैं इन सब को धरातल पर स्थापित करने के लिए हम अति शीघ्र ही संबंधित विभागों,अधिकारियों को निर्देश देकर पूर्ण करने का प्रयास करेंगे और आप सबको हम विश्वास दिलाते हैं कि आम जनता अपनी समस्याओं को लेकर शासन प्रशासन के द्वार पर बिना किसी रोक-टोक के जा सकते हैं, हमारे सभी विभाग और अधिकारी आपकी सेवा के लिए तत्पर हैं और आपने जो समस्याएं और उसके समाधान और सूझाव दिए हैं वह भी सराहनीय है।
यमुनापार आरडब्ल्यूए फैडरेशन ने उपराज्यपाल महोदय को एक मेमोरेंडम भी पेश किया।