RCB vs DC: हेड टू हेड, प्लेइंग-11, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग और मैच प्रिडिक्शन, जानें बैंगलोर-दिल्ली मैच की सारी डिटेल्स

[ad_1]

DC vs RCB Match Preview: IPL में आज (15 अप्रैल) दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिड़ंत होगी. दोनों ही टीमों का इस सीजन में अब तक प्रदर्शन खराब रहा है. दिल्ली कैपिटल्स ने जहां अपने चारों मैच गंवा दिए हैं, वहीं RCB ने अपने तीन में से केवल एक मुकाबला जीता है. RCB को अपने पिछले दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में आज के मैच में इन टीमों की कोशिश जीत की पटरी पर आने की होगी.

हेड टू हेड रिकॉर्ड में कौन है भारी?
RCB और DC के बीच अब तक 29 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें RCB का पलड़ा एकतरफा हावी रहा है. RCB ने 17 मैचों में जीत दर्ज की है, वहीं DC के हिस्से 10 जीत आई है. दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला बेनतीजा और एक मैच टाई रहा है.

कैसी हो सकती संभावित प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स रणनीति?

RCB प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, माहीपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, डेविड विली/वेन पारनेल, मोहम्मद सिराज.

RCB प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, माहीपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, डेविड विली/वेन पारनेल, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप.

RCB इम्पैक्ट प्लेयर्स: आकाशदीप/अनुज रावत.

DC प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, मनीष पांडे, यश ढुल/अमन खान, अक्षर पटेल, ललित यादव, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, मुस्ताफिजूर रहमान.

DC प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): डेविड वॉर्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, यश ढुल/अमन खान, अक्षर पटेल, ललित यादव, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, मुस्ताफिजूर रहमान, मुकेश कुमार.

DC इम्पैक्ट प्लेयर्स: मुकेश कुमार/पृथ्वी शॉ.

कैसा होगा पिच का मिजाज?
DC और RCB के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां की पिच हमेशा से बल्लेबाजी के लिए अनुकूल रही है. इस मैदान की बाउंड्रीज भी छोटी है. पिछले पांच IPL सीजन से यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 180+ रहा है. इस दौरान हर मैच में औसत 18 छक्के भी लगे हैं. IPL में यह मैदान सबसे ज्यादा सिक्सर फ्रेंडली है. यहां कुछ हद तक स्पिनर्स को मदद मिल सकती है.

कब और कहां देखे लाइव मैच?
यह मुकाबला आज (15 अप्रैल) दोपहर 3.30 पर शुरू होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में किया जाएगा. लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर उपलब्ध रहेगी. यहां भी अंग्रेजी के साथ-साथ अन्य भारतीय भाषाओं में कमेंट्री सुनने का विकल्प मौजूद है. बता दें कि जियो सिनेमा एप पर इस मैच को फ्री में देखा जा सकता है.

कौन जीतेगा बाज़ी?
इस मुकाबले में RCB का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. RCB भले ही अपने पिछले दो मैच गंवा चुकी है लेकिन इस टीम की बल्लेबाजी, तेज और स्पिन गेंदबाजी में अच्छा संतुलन मौजूद है. टीम के पास ऑलराउंडर्स की अच्छी तादाद है. फिर डुप्लेसिस, कोहली और मैक्सवेल शानदार फॉर्म में भी हैं. इसके उलट दिल्ली कैपिटल्स की ओर से इस सीजन में केवल डेविड वॉर्नर और अक्षर पटेल का बल्ला चला है. गेंदबाजी में एनरिक नॉर्खिया के अलावा अन्य बॉलर्स बेरंग रहे हैं. इक्का-दुक्का खिलाड़ियों के बल पर मैच जीतना मुश्किल है. इस टीम में फाइटिंग स्किल्स की कमी दिखी है और जोश भी गायब है. ऐसे में आज के मैच में संभव है कि दिल्ली को एक और मुकाबले में हार झेलनी पड़े.

यह भी पढ़ें…

PBKS vs GT: गुजरात टाइटंस के नेट बॉलर से मैच विनर बनने तक के सफर पर क्या बोले मोहित शर्मा?

[ad_2]

Source link

Leave a Comment