Ranchi: रिम्स में मेडिकल स्टूडेंट की संदेहास्पद मौत, अधजली लाश मिली, तमिलनाडु का रहनेवाला था छात्र 

[ad_1]

रांची. झारखंड की राजधानी रांची के रिम्स स्थित हॉस्टल नंबर 5 के परिसर में गुरुवार की सुबह एक युवक का शव बरामद होने से अफरातफरी मच गई. पुलिस और FSL की टीम जांच के लिए पहुंची. मामले की जांच में पाया गया कि युवक के शरीर पर पहले छत पर आग लगी और उसके बाद वो छत से गिरा, वहीं हॉस्टल की छत पर शराब की बोतल भी हर जगह देखने को मिली जिसे देख रिम्स हॉस्टल की व्यवस्था पर सवाल उठे.

रिम्स के हॉस्टल मे घटना से अफरातफरी मच गई वहीं पुलिस और FSL की टीम भी जांच मे जुट गई है. वही मृतक के शिनाख्त में भी पुलिस जुटी है. इसी जांच में ये भी जानकारी मिली कि रिम्स के FMD (फॉरेंसिक मेडिकल) के 2nd ईयर के स्टूडेंट मधन कुमार एम, जो तमिलनाडु का रहने वाला है वो गायब है और उसी छात्र (मधन) का मोबाइल भी छत पर मिला. दोस्तों ने भी शव की शिनाख्त की. मामलें में रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा का कहना है कि मौत की ये घटना संदेहास्पद है.

पुलिस हत्या और आत्महत्या के सभी बिंदुओं पर फिलहाल जांच कर रही है. मधन का मोबाइल भी हॉस्टल की छत पर मिला है और रात 10 बजे उसने आखिरी कॉल पर बात की है तो वहीं सुबह उसका शव गिरा पड़ा मिला था. छात्र तमिलनाडु के नमक्कल का रहने वाला है. जहां ये घटना हुई है वहां हॉस्टल की छत पर हर तरफ शराब की बोतलें बिखरी पड़ी हैं, जिससे ये बात स्पष्ट होती है कि हॉस्टल की छत पर अड्डेबाज़ी और नशा का सेवन जमकर होता था.

मामले को लेकर रिम्स के अधीक्षक हीरेन बीरूआ का कहना है कि ये बड़ी चूक है. इसकी जांच रिम्स प्रबंधन अपने स्तर से जरूर करेगा. बहरहाल हॉस्टल की छत से जलता हुआ छात्र नीचे गिरा लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी, ये चिंता का विषय है तो वहीं ये भी अहम सवाल है कि हॉस्टल की छत को रात मे बंद क्यों नहीं किया जाता था.

Tags: Jharkhand news, Ranchi news

[ad_2]

Source link

Leave a Comment