Rajasthan News: हौंसले की उड़ान! तिरंगा लहराकर किया कमाल, कोटा के 6 साल के लक्ष्य का नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज

[ad_1]

Kota News: राजस्थान के कोटा के रहने वाले 6 साल के लक्ष्य अग्रवाल ने छह साल की उम्र में वो कारनामा कर दिखाया है, जिसे करने में बड़े बड़ों के पसीने छूट जाते हैं. जानकारी के अनुसार लक्ष्य को दौड़ लगाने का काफी शौक है. उनके दौड के प्रति जुनून और देश प्रेम का जज्बे ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसे करना अच्छे अच्छों को बस में नहीं है. 6 साल के लक्ष्य अग्रवाल ने बड़ी ही बहादुरी के साथ देश प्रेम व दौड़ के प्रति अपना उत्साह दिखाया. लक्ष्य ने स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2023 को 2 घंटे 7 मिनट 16 सेकंड हाथ में तिरंगा लिए 11.77 किलोमीटर बिना रुके दौड़ लगाकर अपना नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक्स ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज कराया है.

लक्ष्य कहता है राष्ट्रीय ध्वज का हमेशा सम्मान करें
कोटा के लाड़पुरा विक्रम चौक  निवासी लक्ष्य अग्रवाल ने हाल ही में प्राप्त हुए एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के सर्टिफिकेट अपनी दादी, माता, पिता, व बड़े भाई से ग्रहण किए. लक्ष्य अग्रवाल कक्षा एक का छात्र है. बता दें कि दौड़ के दौरान लक्ष्य ने सभी से निवेदन किया कि हमेशा अपने राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करें, यदि कोई राष्ट्रीय ध्वज को सड़क पर पड़ा हुआ देखता है, तो उसे तुरंत सम्मानपूर्वक उठाएं और उचित स्थान पर रखें.

पूरा परिवार ही दौड़ और साइकिल में रखता है महारथ
लक्ष्य के पिता अंकित अग्रवाल साइकिल से लंबी दूरी तय कर चुके हैं. उनके नाम पर साइकिलिंग में कई रिकार्ड्स दर्ज हैं. लक्ष्य के बड़े भाई भव्य अग्रवाल भी साइकिलिंग व देश प्रेम के प्रति अपना नाम इंडिया बुक रिकॉर्ड में दर्ज कर चुका है व इन्हें दौड़ का भी शौक है. बड़े भाई से प्रेरणा लेकर लक्ष्य पिछले 2 साल से दौड़ लगाता है. छोटी सी उम्र में लक्ष्य न अपने शहर, अपने राज्य, व पूरे देश का मान एशिया में रोशन किया है.

ये भी पढ़ें:

Rajasthan Election: राजस्थान में इस बार इन कांग्रेस विधायकों का कट सकता है टिकट! जानिए- क्या है पार्टी का पूरा प्लान

 

[ad_2]

Leave a Comment