[ad_1]
हाइलाइट्स
सीकर के खंडेला इलाके में हुई वारदात
22 अगस्त को घर में मिले थे दोनों के शव
पकड़े गए आरोपियों में एक जयपुर और दूसरा हरियाणा का है
संदीप हुड्डा.
सीकर. सीकर जिले के खंडेला इलाके के हमीरपुर कला गांव में घर में मिले मां बेटे के शव के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. इनमें बेटे की गोली मारकर हत्या की गई थी. वहीं मां को गला दबाकर मारा गया था. बाद में मां के शव को फंदे पर लटका दिया गया. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक आरोपी जयपुर का और दूसरा हरियाणा का रहने वाला है. हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस पूरे मामले की विभिन्न एंगल से जांच कर रही है.
पुलिस के अनुसार बीते 22 अगस्त को मां और बेटे के शव उनके घर में पड़े मिले थे. घटनास्थल पर महिला फंदे से लटकी हुई थी और उसके पास नीचे फर्श पर उसके बेटे लोकेश का शव पड़ा हुआ था. इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर वहां से सबूत जुटाए. उसके बाद मामले की जांच की. पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए इस केस में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पहले बेटे को गोली मारकर की हत्या
पकड़े गए आरोपियों में से कमलेश जयपुर का रहने वाला है. वहीं उसका साथी बदमाश हरियाणा का रहने वाला है. पुलिस दोनों से पूछताछ करने में जुटी है. पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों ने पहले गोली मारकर बेटे लोकेश की हत्या की. उसके बाद उसकी मां का गला दबाकर उसे भी मार डाला. पूरे मामले को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश के तहत महिला का शव फंदे पर लटकाकर आरोपी वहां से फरार हो गए.
लोकेश की 8 सितंबर को ही शादी होने वाली थी
हत्या के शिकार हुए लोकेश की 8 सितंबर को ही शादी होने वाली थी. उसका रिश्ता भी कमलेश ने ही करवाया था. हत्या के पीछे क्या वजह थी इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. आरोपी अभी पुलिस को बरगलाने में लगे हैं. इस पर पुलिस उनसे सख्ती से पूछताछ करने में जुटी है. मां-बेटे की हत्या का यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
.
Tags: Crime News, Murder case, Rajasthan news, Sikar news
FIRST PUBLISHED : August 29, 2023, 14:04 IST
[ad_2]
Source link