[ad_1]
Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव कुछ महीनों के बाद होने वाले है. सभी राजनीतिक दल और जिला प्रशासन लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लग गये है. जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु ने मतदाता जागरूकता के तहत मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने एवं मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए कैम्पस एम्बेसडरों एवं विशेष शिक्षकों के साथ वोटर हेल्पलाइन एप की जानकारी देने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि वोटर हेल्पलाइन ऐप की सहायता से मतदाता सूची में नाम, मतदान बूथ को सर्च कर सकते हैं एवं मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा और हटवा सकते है एवं नाम में संशोधन भी करा सकते हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी आगामी लोकसभा आम चुनाव-2024 में मतदान का मिशन-75 प्रतिशत लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए ईएलसी प्रभारी, कैम्पस एम्बेसडर एवं विशेष शिक्षकों को अपने विद्यालय, घर, परिवार, गांव, शहर में मतदाता जागरूकता सम्बन्धी स्वीप गतिविधियाँ आयोजित कर मतदाताओं से लोकतंत्र के उत्सव में सहभागिता निभाने का आह्वान किया है.
लाइक एवं शेयर करने को कहा
कार्यशाला में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाताराम ने निर्वाचन विभाग द्वारा जारी वोटर हेल्पलाइन एप, सक्षम ईसीआई एप, नो योर कैंडिडेट एप, सी-विजिल एप और सोशल मीडिया हैंडल इन्स्ट्राग्राम, फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए इन प्लेटफॉर्म को ज्यादा से ज्यादा फोलो, सब्सक्राइब, लाइक एवं शेयर करने को कहा. इस दौरान संभागियों को वोटर हेल्पलाइन एप के जरिये वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने और वोटर लिस्ट में अपना नाम सर्च करने तथा बूथ की जानकारी करने सम्बन्धित जानकारी वीडियो डेमो के माध्यम से प्रदर्शित की गयी एवं नोडल अधिकारी स्वीप द्वारा सभी को लोकसभा चुनाव में मतदान करने की शपथ दिलाई गई.
राजनीतिक दलों के साथ की बैठक
जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने लोकसभा आम चुनाव-2024 को देखते हुए विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों के साथ सहायक मतदान केंद्र स्थापित किये जाने के संबंध में राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई. इस दौरान इंडियन नेशनल कांग्रेस से योगेश सिंघल एवं दयाचंद पचौरी, भारतीय जनता पार्टी से राकेश वर्मा, आम आदमी पार्टी से जितेन्द्र अग्रवाल, बहुजन समाजवादी पार्टी से कैलाश गौतम एवं सीपीएम से जितेन्द्र कुम्भज उपस्थित रहे. जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक पार्टियों के जनप्रतिनिधियों को चुनाव आयोग के दिशा – निर्देश की जानकारी देते हुए कहा है कि आयोग के दिशा – निर्देशों की जानकारी अपने कार्यकर्ताओं को अवगत करा दें जिससे नियमों की पालना हो सके.
टीटी कॉलेज में मतदान करने की दिलाई शपथ
आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को देखते हुए उप जिला कलेक्टर भरतपुर रवि कुमार ने महाराजा सूरजमल टीटी कॉलेज पक्का बाग में विद्यार्थियों को निर्वाचन सम्बंधी जानकारी दी और स्वीप कार्यक्रमों में मतदाताओं की भागीदारी एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक किया और मतदान करने की शपथ दिलाई गई . उप जिला कलेक्टर रवि कुमार ने विद्यार्थियों को चुनाव सम्बंधी वोटर हेल्पलाइन ऐप एवं वोटर पोर्टल के बारे में पीपीटी द्वारा जानकारी दी. उप जिला कलेक्टर ने कॉलेज में मतदाताओं से उनके मोबाइल में ऐप को डाउनलोड करवाया.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल करेंगी आदिवासियों के तीर्थ बेणेश्वर धाम का दौरा, प्रशासन ने बढ़ाई सुरक्षा
[ad_2]