[ad_1]
Punjab News: पंजाब सरकार ने अब बिजली डिफॉल्टरों को राहत दी है. उन्हें बिल की अदायगी के लिए सुनहरा मौका दिया है. इसके लिए सीएम मान ने ओटीएस योजना की शुरुआत की है. इस ओटीएस योजना के तहत आर्थिक या फिर किसी और वजह से जिन लोगों ने अपना बिजली का बिल नहीं भरा है. जिसकी वजह से उनके बिजली कनेक्शन काटे गए या दोबारा नहीं जोड़े जा रहे वो बिजली उपभोक्ता अब लेट पेमेंट पर साधारण आधे ब्याज के साथ बिजली बिल भर सकेंगे.
सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी
सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर लिखा कि हम बिजली बिलों का भुगतान न करने वाले डिफॉल्टर उपभोक्ताओं के लिए ओटीएस योजना लेकर आए हैं ताकि जिनके कनेक्शन आर्थिक तंगी के कारण काट दिए गए थे या फिर से नहीं जोड़े जा रहे थे उन्हें एक सुनहरा अवसर मिलेगा. यह योजना सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं विशेषकर औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए 3 महीने तक जारी रहेगी.
3 माह रहेगी योजना की समय सीमा
सीएम मान ने ओटीएस योजना की समय सीमा तीन महीने बताई है. इसके अनुसार पहले जहां लेट पेमेंट करने पर 18 प्रतिशत ब्याज की रकम वसूली जाती थी अब केवल 9 प्रतिशत साधारण ब्याज से बिल की अदायगी की जा सकेगी. पहले एक फिक्स्ड चार्ज लिया जाता था जिसके तहत बिजली कनेक्शन काटे जाने से जोड़े तक की रकम वसूली की जाती थी लेकिन अब अब कनेक्शन कटने से जोड़ने तक 6 महीने या उससे कम समय होने पर कोई पैसा भी नहीं लिया जाएगा.
4 किस्तों में भी जमा करवा सकेंगे बिल
भगवंत मान सरकार ने बिजली डिफॉल्टरों को कई तरह से राहत दी है. अब बिजली उपभोक्ताओं को बिल की अदायगी के लिए किस्तों का भी विकल्प दिया गया है. इसके अनुसार अब उपभोक्ता एक साल में 4 किस्तों के जरिए भी बिल की अदायगी कर सकता है.
यह भी पढ़ें: Haryana-Punjab Weather Today: नौतपा पर भारी पड़ी बारिश, तापमान में गिरावट, इस तारीख तक बरकरार रहेगी राहत
[ad_2]