Prashant Kishor: प्रशांत किशोर ने विपक्षी एकता के लिए CM नीतीश की सक्रियता की बताई वजह, कहा- 'एक समुदाय के…'

[ad_1]

पटना: जन सुराज (Jan Suraj) के संस्थापक और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने शुक्रवार को कहा कि आज नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को बिहार की चिंता करनी चाहिए, लेकिन आज ये बिहार में एक समुदाय के लोगों को मैसेज देने के लिए कि हम प्रयास कर रहे हैं. हालांकि, उनको भी मालूम है कि इस प्रयास से कुछ होने वाला नहीं है, ये सिर्फ ढपली बजाने वाले लोग हैं. आज आरजेडी (RJD) के जीरो एमपी हैं वो देश का प्रधानमंत्री तय कर रहे हैं, जिस पार्टी का खुद का ठिकाना नहीं है वो देश की अलग-अलग पार्टियों को एकत्रित करने में लगी है. क्या लालू यादव (Lalu Yadav) और नीतीश बिहार में टीएमसी (TMC) को एक भी सीट देने के लिए तैयार हो गए हैं? नीतीश कुमार को कौन पूछता है? 

‘बात ऐसे करते हैं जैसे उनके पांच सौ जीते हुए एमपी हैं’

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि नीतीश कुमार बीते दिनों में उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव से मिलने गए. अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को लोकसभा चुनाव 2014 में 5 सीटें और 2019 में भी 5 सीटें मिली. हालांकि, वो बात ऐसे कर रहे हैं जैसे पांच सौ एमपी इन्हीं के पास हैं. दो जीरो को अगर जोड़ेंगे तो उससे क्या होगा? आज ये बीजेपी की बी टीम हैं,  क्योंकि ये अपनी दुकान चला रहे हैं. 

विपक्षी पार्टियों पर प्रशांत किशोर ने बोला हमला

आगे चुनावी रणनीतिकार ने कहा कि साथ बैठकर चाय पीना प्रेस कांफ्रेंस करने से विपक्ष मजबूत हो जाता तो 20 साल पहले ही विपक्ष मजबूत हो गया होता. आज ये लोग घर से निकलकर पांच किलोमीटर चल नहीं सकते हैं, कोई दौरा नहीं कर सकते हैं, कोई काम नहीं कर सकते हैं. राजनीति क्या करेंगे?

ये भी पढे़ं: INDIA Meeting in Mumbai: ‘इंडिया’ में नीतीश कुमार को पद मिलने के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा बोले- ‘CM का मार्केट वैल्यू…’

[ad_2]

Leave a Comment