[ad_1]
IPL 2023, Punjab Kings vs Royal Challengers Bangalore: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 27वें मैच में आज पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच भिड़ंत होगी. यह मुकाबला पंजाब के होम ग्राउंड मोहाली में खेला जाएगा. इस मैच के जरिए रॉयल चैजेंजर्स बैंगलोर की टीम जीत की राह पर लौटना चाहेगी. पिछले मैच में उसे चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 8 रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा था. उधर लखनऊ सुपर जायंट्स के विरुद्ध अपना मुकाबला जीतने के बाद शिखर धवन की टीम के हौसले बुलंद हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच जोरदार मुकाबला होने की उम्मीद है. इसके अलावा दोनों टीमों में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिनके बीच मैच के दौरान रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा. आइए इन प्येयर्स के बारे में बताते हैं.
कागिसो रबाडा Vs विराट कोहली: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली पंजाब के पेसर कागिसो रबाडा के खिलाफ संघर्ष करते रहे हैं. पंजाब के विरुद्ध होने वाले मुकाबले में दोनों की बीच रोचक जंग देखने के मिलेगी. टी20 क्रिकेट में रबाडा विराट को चार बार आउट कर चुके हैं.
कागिसो रबाडा Vs दिनेश कार्तिक: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फिनिशर दिनेश कार्तिक भी कागिसो रबाडा के खिलाफ कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं. रबाडा ने कार्तिक को चार बार आउट किया है.
कागिसो रबाडा Vs फाफ-डू-प्लेसिस: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान और सलामी बैटर फाफ-डू-प्लेसिस पंजाब के गेंदबाज कागिसो रबाडा के खिलाफ संघर्ष करते रहे हैं. रबाडा ने डू-प्लेसिस को तीन बार आउट किया है.
कागिसो रबाडा Vs ग्लेन मैक्सवेल: पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा आरसीबी के खतरनाक बैटर ग्लेन मैक्सवेल पर भी भारी पड़े हैं. उन्होंने मैक्सवेल को तीन बार आउट किया है.
पंजाब का तगड़ा रिकॉर्ड: पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच पिछले 6 मैचों का रिजल्ट देखा जाए तो पंजाब का आरसीबी के खिलाफ तगड़ा रिकॉर्ड है. पंजाब ने बैंगलोर के विरुद्ध पिछले 6 में से 5 मैच जीते हैं.
RCB का मजबूत पक्ष: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सबसे मजबूत पक्ष उसकी फील्डिंग रही है. इस दौरान आरसीबी की टीम ने बेहतरीन क्षेत्ररक्षण करते हुए 28 में से 26 कैच पकड़े हैं.
यह भी पढ़ें…
[ad_2]
Source link