Palamu Crime News: हुलसम जंगल में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़, जवानों को भारी पड़ता देख भाग निकले माओवादी

[ad_1]

रिपोर्ट : नील कमल

पलामू. छतरपुर थाना क्षेत्र के हुलसम जंगल में पुलिस व टीएसपीसी नक्सलियों के बीच घंटों मुठभेड़ हुई है. पुलिस के सामने कमजोर पड़ता देख नक्सली जंगल का सहारा लेकर भाग खड़े हुए. इस दौरान एसपी चंदन सिन्हा भी मौके पर मौजूद रहे. सुरक्षा बल लगातार जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. बताया जा रहा है कि टीएसपीसी नक्सली कमांडर शशिकांत और रंजन के दस्ते के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है.
दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गुलसम जंगल में नक्सली कैंप कर रहे हैं. जिसके बाद पुलिस टीम का गठन कर छापेमारी की गई. नक्सलियों को पुलिस के आने की भनक लग गई और सचेत हुए. पुलिस की दबिश बढ़ता देश नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस को मौके से नक्सलियों के दैनिक उपभोग के सामान बरामद हुआ है.

पुलिस का सर्च अभियान जारी
एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सली दस्ता जंगल में कैंप कर कई दिनों से यहां छिपे हुए थे. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने हुलसम जंगल को चारों तरफ से घेराबंदी की थी. तभी नक्सलियों को इसकी भनक लग गई और फायरिंग शुरू कर दी. फिलहाल पुलिस की ओर से इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

Tags: Crime News, Palamu news

[ad_2]

Source link

Leave a Comment