[ad_1]
Zaka Ashraf: पिछले दिनों मोहम्मद हफीज को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कोच बनाया गया. इसके अलावा वहाब रियाज को चीफ सेलेक्टर की जिम्मेदारी मिली थी. ऐसा माना जाता है कि मोहम्मद हफीज और वहाब रियाज को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन जाका अशरफ का साथ मिला था. लेकिन अब जाका अशरफ की विदाई तय है. दरअसल, पीसीबी चेयरमैन जाका अशरफ का चेयरमैन के पोस्ट से जाना तकरीबन तय हो चुका है.
पीएम अनवर उल हक कक्कड़ ने मोहसिन नकवी को किया नॉमिनेट
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अधिकारों में कमी के बाद जाका अशरफ को इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा. अब जाका अशरफ की जगह पंजाब प्रांत के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का चेयरमैन बनाया जाएगा. पाकिस्तान के कार्यवाहक पीएम अनवर उल हक कक्कड़ ने मोहसिन नकवी को नॉमिनेट किया है. हालांकि, अब तक अधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जाका अशरफ की विदाई तय है.
One political appointment to another making mockery of ICC’s no political/government involvement rule.
Mohsin Naqvi (owner & founder of City Media Group, additionally caretaker CM Punjab) has been nominated as front-runner for Chairman PCB by interim PM Anwar ul Haq Kakar.. pic.twitter.com/Wcnfpt2PJh
— Syed Ali Imran (@syedaliimran) January 22, 2024
वर्ल्ड कप के बाद से पाकिस्तान क्रिकेट में बदलाव का दौर जारी…
पिछले दिनों क्रिकेट वर्ल्ड कप में बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम का शर्मनाक प्रदर्शन रहा था. जिसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट में बदलाव का दौर जारी है. बाबर आजम की जगह शान मसूद को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया. इसके अलावा शाहीन अफरीदी को टी20 टीम की कप्तानी मिली. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन जाका अशरफ का जाना तय है. साथ ही जाका अशरफ की जगह मोहसिन नकवी का पीसीबी चेयरमैन बनना तकरीबन तय हो गया है.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link