[ad_1]
Coromandel Train Accident: ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे में घायल झारखंड के लोगों की मदद करने के लिए एक डॉक्टर सहित पांच लोगों की टीम राज्य से रविवार को मौके पर पहुंची. टीम का नेतृत्व कर रहे झारखंड के श्रम सचिव राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि, टीम को अभी तक पता चला है कि हादसे में झारखंड के दो लोगों की मौत हुई है. जबकि 50 लोग घायल हुए हैं.
उन्होंने बताया कि, हमें दुर्घटना में घायल हुए 35 लोगों की सूची मिली है. उनके अलावा हमें अपने राज्य के 11 लोगों के घायल होने की सूचना है, लेकिन उनकी पूरी जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. विभिन्न स्रोतों की मदद से उनका पता लगाया जा रहा है. राजेश कुमार शर्मा ने कहा कि झारखंड के गोड्डा जिले के दो लोग इस हादसे में मारे गए हैं. उन्होंने कहा कि, उनके शवों को गोड्डा भेजा गया है. बता दें कि, जैसे-जैसे शवों की पहचान होगी, उसमें अगर झारखंड का शव पाया जाता है तो उसे सबसे पहले चाईबासा ही भेजा जाएगा, क्योंकि यह ओडिशा झारखंड के बॉर्डर का जिला है.
घायलों को भेजा जा रहा घर
झारखंड के अधिकारियों की टीम बालासोर जिला अस्पताल पहुंची, जहां ट्रेन हादसे में घायल यात्रियों का इलाज चल रहा है. इसके अलावा टीम ने एनओसीसीआई बिजनेस पार्क पहुंचकर मृतकों के शवों को देखा और पूरी जानकारी ली. झारखंड की टीम ने तुरंत पहल करते हुए अस्पताल से इलाजरत गोड्डा जिले के चार घायलों को डिस्चार्ज कराकर उन्हें उनके गोड्डा स्थित घर भेजने की व्यवस्था की. ट्रेन हादसे में गोड्डा जिले के जिन दो यात्रियों की मौत हुई, उनके पार्थिव शरीर को उनके घर भेजने की व्यवस्था की गई. जबकि एक मृत यात्री की शिनाख्त करने की प्रक्रिया जारी है. सभी घायलों से संपर्क बनाकर झारखंड सरकार हर जरूरी मदद पहुंचाने में लगी हुई है.
[ad_2]