MP Politics: महाकाल के दर्शन के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगे जीतू पटवारी, जानें पूरा कार्यक्रम

[ad_1]

Madhya Pradesh News: कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने मध्य प्रदेश में बदलाव किया है. इस बदलाव के तहत प्रदेश कांग्रेस की कमान जीतू पटवारी (Jitu Patwari) को दी गई है. इसके साथ ही उमंग सिंघार (Umang Singhar) को नेता प्रतिपक्ष और हेमंत कटारे (Hemant Katare) को उप नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है. बताया जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद जीतू पटवारी 19 दिसंबर को पदभार ग्रहण करने के लिए राजधानी भोपाल आ रहे हैं. वह पदभार ग्रहण करने से पहले उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल (Baba Mahakal) के दर्शन करेंगे.

कांग्रेस उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी राजीव सिंह द्वारा जारी किए गए पत्र के अनुसार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी 19 दिसंबर को सुबह 9 बजे इंदौर से चलकर उज्जैन पहुंचेंगे, जहां वह बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे. साथ ही उज्जैन के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. इसके बाद नवनियुक्त कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी सुबह 11 बजे कार से देवास पहुंचेंगे. देवास में कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद जीतू पटवारी 12.30 बजे देवास से चलकर भोपाल के लिए रवाना होंगे. दोपहर 3 बजे स्वागत समारोह होगा और फिर पदभार ग्रहण समारोह के लिए रवाना होंगे. 

प्रदेश कांग्रेस की अब यंग टीम
लंबे अर्से बाद कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश में यंग टीम गठित की है.  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और उप नेता प्रतिपक्ष में तीनों अंडर-50 हैं.. पीसीसी चीफ कमलनाथ के स्थान पर जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है जबकि आदिवासी नेता उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष और हेमंत कटारे को उप नेता प्रतिपक्ष बनाया है. 

मालवा से सीएम-मालवा से प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष
 हाल ही में हुए विधानसभा चुनवा के बाद बीजेपी ने भी परिवर्तन किया है. यहां साढ़े 16 साल से सीएम का पद संभाल रहे शिवराज सिंह चौहान के स्थान पर उज्जैन निवासी डॉ. मोहन यादव को बनाया है. डॉ. यादव को बनाने के पीछे बीजेपी ने मालवा-निवाड़ क्षेत्र को साधने का प्रयास किया है तो वहीं अब कांग्रेस भी बीजेपी की राह पर चल रही है और मालवा क्षेत्र से ही प्रदेश अध्यक्ष के रूप में जीतू पटवारी को जिम्मेदारी दी है.

य़े भी पढ़ें- MP News: नए मंत्रिमंडल की हलचल के बीच CM मोहन यादव आज पहुंचेंगे दिल्ली, JP नड्डा और अमित शाह से करेंगे मुलाकात

[ad_2]

Leave a Comment