[ad_1]
Bhopal News: शिक्षा विभाग में पोस्टिंग के लिए शिक्षग वर्ग-3 के चयनित 882 अभ्यार्थी बीते 15 दिन से राजधानी भोपाल में विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. यह अभ्यार्थी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने की जिद कर रहे हैं. बीते दिनों ये अभ्यार्थी सीएम हाउस जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने इन्हें पहले ही रोक दिया था. सोमवार को चयनित अभ्यार्थियों ने राजधानी भोपाल में स्थित बीजेपी कार्यालय का घेराव किया. बीजेपी दफ्तर के सामने ही बैठ गए. अभ्यार्थियों का प्रदर्शन देख बीजेपी कार्यलय पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने चयनित अभ्यार्थियों को सीएम मिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद चयनित अभ्यार्थियों का विरोध प्रदर्शन खत्म हुआ.
वीडी शर्मा ने दिया यह आश्वासन
बता दें कि मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक भर्ती वर्ग 3 परीक्षा 2020 में सिलेक्ट हुए ओबीसी वर्ग के अभ्यार्थी बीते 15 दिनों से राजधानी भोपाल प्रदर्शन कर रहे हैं. शिक्षा विभाग में पदों पर पोस्टिंग के लिए यह अभ्यार्थी भोपाल में तंबू लगाकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.ओबीसी अभ्यार्थियों का आरोपी है कि विभाग द्वारा भर्ती जिला रोस्टर के आधार पर न करके मनमाने ढंग से की गई. इस भर्ती में आरक्षण संबंधी कोई भी विवाद न्यायालय के अधीन नहीं है.
शिक्षक वर्ग-3 चयनित 882 अभ्यार्थी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने की जिद कर रहे हैं. बीते दिनों यह अभ्यार्थी सीएम से मिलने के लिए सीएम हाउस जा रहे थे, लेकिन सीएम हाउस के सामने ही सड़क पर पुलिस ने बेरीकेड लगाकर इन्हें रोक दिया था. इससे यह गुस्साए अभ्यार्थी वहीं सड़क धरना-प्रदर्शन बैठ गए थे.आज यह अभ्यार्थी बीजेपी कार्यालय के सामने पहुंच गए और घेराव कर दिया. सीएम से मिलने की जिद में अभ्यार्थी बीजेपी कार्यालय के सामने ही धरना-प्रदर्शन पर बैठ गए थे.
कांग्रेस भी उठा चुकी है मामला
मप्र प्राथमिक शिक्षक भर्ती वर्ग-3 परीक्षा 2020 की द्वितीय काउंसलिंग में ओबीसी के 882 अभ्यार्थी धरना-प्रदर्शन पर बैठे अभ्यार्थियों का समर्थन कांग्रेस नेता अरुण यादव कर चुके हैं. बीते दिनों कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव ने ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था कि प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने पिछले 18 साल में ओबीसी वर्ग के खिलाफ काम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.ओबीसी वर्ग के अभ्यार्थियों ने मुझसे शिकायत की है कि प्राथमिक शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा 2020 की द्वितीय काउंसलिंग में 800 से अधिक ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र रोक दिए गए हैं.ये सभी अभ्यर्थी भोपाल में लोक शिक्षण संचालनालय के बाहर धरना दे रहे हैं. मैं मुख्यमंत्री से आग्रह करता हूं कि इस शिकायत पर गंभीरता पूर्व विचार करें.ओबीसी वर्ग के साथ अन्य बंद करें और न्यायोचित ढंग से योग्य व्यक्तियों को नियुक्तियां दें.
ये भी पढ़ें
[ad_2]