[ad_1]
Suryakumar Yadav IPL Century Reaction: गुजरात टाइटंस के खिलाफ 12 मई को खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने इतिहास रच दिया. मुंबई के लिए इस अहम मैच में उन्होंने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 103 रन की नाबाद पारी खेली. वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में मुंबई में गुजरात को 27 रन से हराया. रोहित शर्मा की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 218 रन बनाए. वहीं जीत के लिए 219 रन का टारगेट हासिल करने उतरी गुजरात की टीम 8 विकेट पर 191 रन बना पाई. इस मुकाबले में सूर्या की शतकीय पारी देखकर विराट कोहली, हरभजन सिंह, जोफ्रा आर्चर इरफान पठान समेत कई दिग्गजों ने उनकी तारीफ की है. इस दौरान विराट ने सूर्या की खास अंदाज में तारीफ की. आईपीएल में सूर्यकूमार यादव का यह पहला शतक है.
विराट ने की तारीफ
गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में सूर्यकुमार यादव ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसे देख विराट कोहली दंग रह गए. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए सूर्या को खास अंदाज में तारीफ की. विराट ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा, ‘तुला मानला रे भाऊ’. विराट की इंस्टा स्टोरी से साफ है कि दोनों क्रिकेटरों के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग है. इस दौरान विराट ने स्वीकार किया की सुर्यकुमार यादव उत्कृष्ट बल्लेबाज हैं. उनके अलावा इरफान पठान, हरभजन सिंह और जोफ्रा आर्चर समेत कई क्रिकेटरों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी.
ऑरेंज कैप के करीब पहूंचे सूर्या
गुजरात टाइटंस के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलने के बाद सूर्यकुमार यादव ऑरेंज कैप की रेस में शामिल हो गए हैं. गुजरात के खिलाफ जिस तरह से उन्होंने शानदार बैटिंग की उसे देख फाफ डू प्लेसिस और यशस्वी जायसवाल की टेंशन बढ़ गई. फिलहाल आईपीएल 2023 का ऑरेंज कैप फाफ डुप्लेसिस के पास है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान ने इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा 576 रन बनाए हैं. जबकि यशस्वी जायसवाल 575 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं. वहीं सूर्यकुमार यादव 479 रन के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. आने वाले मैचों में अगर सूर्या की यह फॉर्म जारी रही तो वह ऑरेंज के प्रमुख दावेदार बन जाएंगे.
यह भी पढ़ें…
IPL 2023: मुंबई इंडियंस का प्लेऑफ में पहुंचना तय, बाकी तीन टीमों के लिए ऐसा है समीकरण
[ad_2]
Source link