Maharashtra: दिवाली से पहले मिले 'चाचा-भतीजा' तो शरद पवार की बहन ने कह दी ये बात, सियासी गलियारे में मची हलचल

[ad_1]

Sharad Pawar Ajit Pawar Meeting: एनसीपी के दो खेमे में बंटने के बाद अजित पवार और शरद पवार ने एकबार फिर एक दुसरे से मुलाकात की है. पुणे में अजित पवार और शरद पवार की मुलाकात ने महाराष्ट्र की राजनीति का पारा बढ़ा दिया है. पुणे में दोनों की मुलाकात प्रताप पवार के आवास पर हुई. अब दिवाली से पहले ये मुलाकात किसलिए हुई और इस मीटिंग में किन-किन मुद्दों पर चर्चा हुई इसपर एनसीपी अध्यक्ष की बहन की प्रतिक्रिया सामने आई है. सरोज पाटिल ने इस मुलाकात को लेकर क्या कुछ कहा है आप भी जानिए. 

शरद पवार की बहन ने क्या कहा?
ABP माझा में छपी एक खबर के अनुसार, इस दौरे को लेकर शरद पवार की बहन सरोज पाटिल ने प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि, ये दौरा राजनीतिक नहीं था. सरोज पाटिल ने कहा कि यह एक पारिवारिक मुलाकात थी. सरोज पाटिल ने कहा कि जब हम सभी एक साथ आते हैं तो एक-दूसरे से हंसी-मजाक करते हैं. अजित पवार की सेहत ठीक है. काफी समय बाद एक साथ मिलकर हमें बहुत खुशी हुई. सभी भाई-बहन, बेटियां एक साथ मिले. सरोज पाटिल ने कहा कि आज प्रतापराव पवार का जन्मदिन था.

जयंत पाटिल की प्रतिक्रिया 
चाचा-भतीजा की मुलाकात पर एनसीपी (शरद पवार गुट) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. पाटिल ने कहा, मैं उसके बारे में क्या कह सकता हूं? मैं पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष हूं. अगर कुछ हो तो पार्टी के बारे में बात करें. जयंत पाटिल ने कहा, ”मैं किसी से मिलने के बारे में क्या कह सकता हूं?” बता दें, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की मुलाकात प्रतापराव पवार का निवास पर हुई. उनका निवास बानेर पुणे में है. 

ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: NCP में फूट के बाद फिर मिले शरद पवार और अजित पवार, महाराष्ट्र में शुरू हुआ अटकलों का दौर

[ad_2]

Leave a Comment