Mahapanchayat: 'खट्टर की जगह योगी जैसे मुख्यमंत्री क्यों नहीं दे रहे?' हिंदू महापंचायत में आचार्य ने PM से पूछा सवाल

[ad_1]

Haryana News: नूंह हिंसा को लेकर आज पलवल जिले के पोंडरी में हिंदू महापंचायत आयोजन किया गया. इस महापंचायत में बोलते हुए आचार्य आजाद ने कहा कि जिन मुसलमानों ने गौ हत्या की है, योगी मॉडल के तहत उनके घरों पर बुलडोजर चलना चाहिए. उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल खट्टर कमजोर हैं इसलिए ये घटनाएं घट रहीं हैं. आचार्य आजाद पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा कि खट्टर की जगह योगी जैसे मुख्यमंत्री क्यों नहीं दे रहे हैं. इसके अलावा आचार्य आजाद ने कहा कि मेवात में राइफल का लाइसेंस देना चाहिए और मामन खान की गिरफ्तारी होनी चाहिए.

‘हरियाणा को योगी मॉडल की जरूरत’

वहीं इस महापंचायत में बोलते हुए समाजसेवी मोतीराम शर्मा ने कहा कि मेवात की समस्या के लिए योगी मॉडल अपनाया जाए. आने वाली जलाभिषेक यात्रा 28 तारीख को नूंह जिले में हो, इसका सभी को समर्थन करना चाहिए. इसके अलावा नूंह जिले को समाप्त करके आसपास के जिले में बंटवारा कर देना चाहिए. इसके अलावा महापंचायत में बोलते हुए एक अन्य वक्ता ने कहा कि मेवात के आसपास के सभी गांवों में रहने वाले हिन्दुओं को बिना शर्त के लाइसेंस दिया जाना चाहिए. ताकि वो अपनी खुद की रक्षा कर सके, और बिना शर्त के ही लाइसेंस रिन्यू हो जाने चाहिए.

मेवात क्षेत्र का बंटवारा करना है समाधान

वहीं महापंचायत में बोलते सूबे सिंह ने कहा कि मेवात क्षेत्र का बंटवारा करना ही समस्या का समाधान है. मेवात क्षेत्र का बंटवारा करके इसे रेवाड़ी, गुरुग्राम और होडल में बांट देना चाहिए. पोंडरी में हिंदू महापंचायत को लेकर नूंह पुलिस भी पूरी तरह अलर्ट पर है. हेट स्पीच देने वालों पर नजर रखने के लिए खुफिया तंत्र को अलर्ट किया गया है. महापंचायत में स्पीच देने वाले पर खुफिया एजेंसियों की कड़ी नजर है. वहीं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए है. 

यह भी पढ़ें: Haryana Politics: खट्टर-दुष्यंत की जोड़ी पर फिर आक्रमक हुए कांग्रेस के SRK, बोले- ‘ऐसा लग रहा है सब कुछ भगवान…’

[ad_2]

Leave a Comment