LSG vs GT: आज के पहले मैच में लखनऊ और गुजरात आमने-सामने, जानें पिच का मिजाज और संभावित प्लेइंग-11

[ad_1]

LSG vs GT Pitch Report: IPL में आज (22 अप्रैल) के पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस की टक्कर होगी. दोनों टीमें लखनऊ के ‘भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम’ में आमने-सामने होगी. यह मुकाबला दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा. दोनों ही टीमें पिछले सीजन की तरह इस बार भी शानदार लय में है और पॉइंट्स टेबल के टॉप-4 में मौजूद हैं. ऐसे में आज के मैच में इन टीमों की प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर रणनीति में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुडा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोयनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बदौनी, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, आवेश खान, नवीर उल हक.

लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुडा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोयनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, आवेश खान, नवीर उल हक, अमित मिश्रा.

लखनऊ सुपर जायंट्स इम्पैक्ट प्लेयर्स: अमित मिश्रा/आयुष बदौनी.

गुजरात टाइटंस प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), बी साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा.

गुजरात टाइटंस प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोस लिटिल.

गुजरात टाइटंस इम्पैक्ट प्लेयर्स: जोस लिटिल/विजय शंकर.

लखनऊ की पिच का मिजाज
लखनऊ की पिच पर इस सीजन में तीन मुकाबले हुए हैं. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 121 से लेकर 193 तक स्कोर खड़ा किया है. ऐसे में आज के मैच में पिच किस करवट बैठेगी यह देखना दिलचस्प होगा. उम्मीद है कि पिच से तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलेगी. यहां स्पिनर्स के लिए भी टर्न होगा. यानी बल्लेबाजों के लिए थोड़ी परेशानी हो सकती है. मुकाबला दोपहर में खेला जाएगा, ऐसे में औंस का फैक्टर मायने नहीं रखेगा.

यह भी पढ़ें…

IPL 2023: अमित मिश्रा और पीयूष चावला के बाद इशांत शर्मा ने भी दिखाया दम, IPL में कायम है वेटरन खिलाड़ियों का जलवा

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

slot machine attendant