Lok Sabha Election 2024: मीनाक्षी लेखी का राहुल गांधी पर तंज, कहा- 'जिन्होंने पूरी जिंदगी…'

[ad_1]

Rajasthan Lok Sabha Election 2024: कोटा संभाग में लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. बीजेपी कोटा संभाग में लोकसभा प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी है और कांग्रेस की लिस्ट आनी बाकी है. प्रत्याशियों को नामों के ऐलान के बाद बीजेपी में बैठकों का दौर शुरू हो गया है. केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री भारत सरकार मीनाक्षी लेखी इन दिनों कोटा संभाग के दौरे पर हैं. वह पहले झालावाड़ और अब कोटा में डेरा डाले हुए हैं.

मीनाक्षी लेखी यहां कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से संवाद कर सियासी स्थिति का जायजा ले रही हैं. जीत का अंतर बढ़ाए जाने और कार्यकर्ताओं में जान फूंकने का प्रयास कर रही हैं. इस दौरान अपने संबोधनों में वह कांग्रेस पर जमकर हमला बोल रही हैं. उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. मीनाक्षी लेखी ने दावा किया, “मोदी सरकार की योजनाओं के दम पर बीजेपी एक बार फिर 370 सीटों पर जीत हासिल करेगी और एनडीए 400 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी.”

‘बीजेपी चुनाव को लेती है सीरियसली’
इस दौरान मिनाक्षी लेखी ने दावा करते हुए कहा, “हमने 10 साल में कई काम किए हैं. जहां हम जीत रहे हैं, वहां मार्जिन बढ़ाना हमारा काम हैं. बीजेपी की रीति नीति है कि हम हर चुनाव को सीरियसली लेते हैं. कोटा लोकसभा सीट वैसी ही है, जहां हम जीत रहे हैं और मार्जिन बढाएंगे.” इंडिया अलायंस के सवाल पर लेखी ने कहा कि वहां कुछ है ही नहीं. राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जिन्होंने जिंदगीभर अन्याय किया हो उनके मूहं से न्याय के शब्द अशुभ लगते हैं. इन लोगों ने ही अन्याय की व्यवस्था बनाई है. 

मीनाक्षी लेखी ने राम मंदिर पर क्या कहा?
राम मंदिर का जिक्र करते हुए मीनाक्षी लेखी ने कहा, “730 साल तक संघर्ष किया. लाखों लोगों ने बलिदान दिया और अब जाकर राम मंदिर बना है. राम मंदिर हमारी सभ्यता संस्कृति का आधार हैं.” उन्होंने कहा, “कांग्रेस और इनके सहयोगियों ने भगवान श्रीराम के अस्तित्व पर ही प्रश्च चिन्ह लगा दिया. यह लोग सालों तक मंदिर नहीं बनने को लेकर जुटे रहे.” मीनाक्षी लेखी ने दावा किया कि आजादी के बाद जो सरकार बनी वह भगवान राम का मंदिर बनने नहीं देना चाहती थी. भगवान हमारे रोम-रोम में बसे हुए हैं. 

ईडी द्वारा विपक्षी पार्टी के नेताओं पर कार्रवाई के सवाल पर मिनाक्षी लेखी ने कहा कि चोर चोरी करे और पुलिस उन्हें न पकड़े. यह कैसे हो सकता है. उन्होंने कहा कि इन्होंने भ्रष्टाचार किया, गैर कानूनी तरह से पैसा बाहर भेजा. यह कार्रवाई 70 साल पहले होनी चाहिए थी. इसका इन लोगों को हिसाब देना चाहिए कि आखिर कार्रवाई क्यों नहीं हुई.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में निर्दलीय विधायक बदल सकते हैं समीकरण? बीजेपी-कांग्रेस ने दिये ये संकेत

[ad_2]

Leave a Comment

ndrp meaning