[ad_1]
Naval Kishore Shakya Profile: देश में होने वाले अगले लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी में सियासी हलचल बढ़ गई है. इसी बीच विपक्ष के इंडिया गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी ने यूपी की फर्रुखाबाद लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार का नाम तय कर दिया है. अखिलेश यादाव ने इस सीट से समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव डॉक्टर नवल किशोर शाक्य के चुनाव लड़ने की घोषणा की है. सपा नेता राकेश प्रताप सिंह ने इस बात की पुष्टि की है.
राकेश प्रताप सिंह का कहना है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एटा के दौरे पर नवल किशोर शाक्य के नाम का एलान किया है. 30 दिसंबर 2023 को एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने इशारों में फर्रुखाबाद से नवल किशोर शाक्य की उम्मीदवारी का एलान किया था. आपको नवल किशोर शाक्य के बारे में बताते हैं.
कौन हैं नवल किशोर शाक्य?
कैंसर सर्जन डॉ. नवल किशोर शाक्य को जरूरतमंदों की मदद करने के लिए जाना जाता है. उनके लखनऊ और कायमगंज में कैंसर अस्पताल हैं. शाक्य पहले बसपा में थे, लेकिन 2018 में वे समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे. नवल किशोर शाक्य सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के दामाद रहे हैं. हालांकि अब उनका स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी से तलाक हो चुका है.
स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी से हुई थी शादी
2010 में नवल किशोर शाक्य की शादी स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य से हुई थी. दोनों की शादी ज्यादा लंबी नहीं चल पाई. संघमित्रा मौर्य ने 2017 में तलाक के लिए अर्जी दी थी और जनवरी 2021 में दोनों का तलाक हो गया था. संघमित्रा मौर्य बीजेपी की सांसद हैं. उन्होंने 2019 के चुनाव में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र यादव को हराया था.
फर्रुखाबाद लोकसभा सीट पर है बीजेपी का कब्जा
नवल किशोर शाक्य यूपी की जिस फर्रुखाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं वहां फिलहाल बीजेपी का दबदबा है. 2014 के लोकसभा चुनाव से यहां बीजेपी उम्मीदवार मुकेश राजपूत जीतते आ रहे हैं. 2019 में यहां समाजवादी पार्टी ने बसपा के साथ महागठबंधन में चुनाव लड़ा था. महागठबंधन की ओर से 2019 में यहां बीएसपी के मनोज अग्रवाल चुनाव लड़े थे और दूसरे नंबर पर रहे थे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद तीसरे नंबर पर थे.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]